भोपाल 16 मई ।मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के आदिवासी नेता, विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंगार के ऑफिस में उनकी फ्रेंड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस तलाकशुदा महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उमंग अब मैं इंतजार नहीं कर सकती तुम्हारी जिंदगी में शामिल होना चाहती थी।
शाहपुरा पुलिस के अनुसार बी सेक्टर 238 में उमंग सिंगार का ऑफिस है। इसी में उन्होंने एक बेडरूम और सर्वेंट क्वार्टर भी बना रखा है। अंबाला की रहने वाली 38 वर्षीय सोनिया भारद्वाज उमंग सिंगार की मित्र थी। वह पहले भी तीन बार यहां आकर रुक चुकी थी। वह आएगी और यहां रुकेगी इसके लिए खुद उमंग सिंगार ने यहां काम करने वाले नौकर गणेश सिंह और उसकी पत्नी को बोल रखा था। कई बार उमंग सिंगार भी यहां आते थे।
यहां के कर्मचारी गणेश सिंह की पत्नी रविवार की दोपहर सफाई करने जब बेडरूम में गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। सुबह से ही है दरवाजा नहीं खुला था यह बात उसने गणेश सिंह को बताई और गणेश सिंह ने उमंग सिंगार को। विधायक उमंग सिंघर ने अपने किसी परिचित को भेजा और जब दरवाजा खोला गया तो महिला फांसी पर लटकी थी। इसकी सूचना शाहपुरा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में महिला ने उमंग सिंघार को संबोधित करते हुए लिखा है कि वह और इंतजार नहीं कर सकती। वाह उनकी जिंदगी में शामिल होना चाहती है। उसमें लिखा है कि उमंग तुम चीजों को समझ नहीं रहे हो। तुम गुस्से के तेज हो। उसने अपने बेटे आर्यन को यह भी लिखा है कि वह उसके लिए कुछ कर नहीं पाई है। बताया जाता है कि इस पत्र में तीन जगह उसने उमंग का नाम लिखा है।
पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शाहपुरा पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
महिला के मिले सुसाइड नोट में थाना प्रभारी शाहपुरा के अनुसार सुसाइड नोट में महिला ने अपनी इच्छा से सुसाइड करना बताया है !।सुसाइड नोट में परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है।यह महिला
दिल्ली से आकर रह रही थी पिछले 25 दिनों से महिला बंगले में ही थी।