मुरैना, 8 मई । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों के लिये अलग से बजट बनाया जायेगा और कर्ज के मामले में किसानों को जेल नहीं जाना पड़ेगा।
श्री गांधी ने आज यहां मेला मैदान में पार्टी की चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि लोकसभा चुनाव उपरांत देश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों के हित में एक नया कानून बनाया जायेगा जिससे किसानों को कर्ज के मामले में जेल नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर ही 22 लाख बेरोजगारों को नौकरियां दी जायेंगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोलते हुये राफेल घोटाला और अन्य घोटालों के बारे में अपने आरोपों को दुहराया। उन्होंने कहा कि राफेल का सौदा श्री मोदी के कहने पर ही फ्रांस सरकार ने अनिल अंबानी को दिया था। उन्होंने कहा कि यह जानकारी मुझे तात्कालीन फ्रांस के राष्ट्रपति से मिली थी, इसीलिये बोलता हूं कि चौकीदार चाेर है। उन्होंने कहा कि चौकीदार चोर का नारा मेरा नहीं, यह जनता की आवाज है।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने जो लुभावने वादे जनता से किये थे, वह भाजपा सरकार के पांच सालों में पूरे नहीं हुये हैं। उन्होंने जनता को धोखा दिया है। कांग्रेस अपने वचन पत्र को सरकार में आने पर पूरा करेंगी।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐसा प्रदेश हमें सौंपा था, जो किसानों की आत्महत्या में नम्बर वन होने के साथ ही बेरोजगारी, दुष्कर्म और भष्टाचार में भी नम्बर वन था। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमने वचनपत्र में वायदा किया था कि हम प्रदेश में कृषि क्षेत्र में क्रांति लायेंगे। हमारी सरकार ने अपने 75 दिनों के शासन में अपनी नीति और नियति का परिचय दिया है। प्रदेश के 21 लाख किसानों का कर्जा माफ किया कर दिया गया है। लाेकसभा चुनाव के समाप्त होते ही प्रदेश के गरीब किसानों का दो लाख रूपये तक का कर्जा माफ करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी के संबंध में मुझे शिवराज का प्रमाणपत्र नहीं चाहिये।
attacknews.in