भोपाल, 31 अक्टूबर । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची से हटाए जाने के निर्वाचन आयोग के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
श्री सिंह ने यहां जारी एक बयान में कहा कि वे चुनाव आयोग का सम्मान करते हैं। उनकी पार्टी की शिकायतों पर भी आयोग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। लेकिन श्री कमलनाथ का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से हटाना आयोग के नियमों का ही उल्लंघन है।
उनका कहना है कि स्टार प्रचारकों की सूची से नाम हटाना या जोड़ना आयोग का नहीं, राजनैतिक दलों का कार्य है।
राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर दी है।
श्री कमलनाथ के हाल में उपचुनावों के दौरान चुनावी सभाओं में राज्य की मंत्री इमरतीदेवी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबंध में टिप्पणियां की थीं। इन्हीं मामलों के चलते कल आयोग ने श्री कमलनाथ का नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में से हटा दिया है।
कमलनाध की नजरों में अब चुनाव आयोग भी गलत – शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अहंकार नहीं त्याग पा रहे हैं और उनकी नजरों में तो चुनाव आयोग भी गलत है।
श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से एक वीडियो जारी करते हुए यह बात कही है।
उन्होंने कहा कि श्री कमलनाथ की नजरों में उनके नेता श्री राहुल गांधी भी गलत हैं। सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी गलत हैं और उन्हें तो धमकाया जाता है। और तो और अब चुनाव आयोग भी गलत हो गया है।
श्री चौहान ने कहा कि श्री कमलनाथ की नजरों में सभी लोगों का गलत होना उनकी हताशा और निराशा का प्रतीक है। श्री कमलनाथ को इस बात की तकलीफ है कि उनके हाथों से सत्ता चली गयी। जबकि सत्ता में रहते हुए उन्होंने जनहित के कार्य नहीं किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन स्थितियों के बीच श्री कमलनाथ का अहंकार नहीं जा रहा है। वे सभी को धमकाने वाली भाषा में बात करते हैं। श्री कमलनाथ को समझना चाहिए कि सबसे बड़ी जनता होती है और यहां की जनता प्रेम की भाषा जानती है।
राज्य में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों के लिए कल रविवार शाम पांच बजे चुनावी शोरगुल थम जाएगा। इस बीच आज और कल चुनाव अभियान में सत्तारूढ़ दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। राज्य में 12 मंत्रियों समेत कुल 355 प्रत्याशियों की किस्मत दाव पर लगी है और 03 नवंबर को मतदान के साथ इनकी किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।
कमलनाथ से जुड़े मामले को अदालत ले जाएंगे – तन्खा
इंदौर।में मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आज कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से ‘स्टार प्रचारक’ का ओहदा छीनने के मामले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने का निर्णय लिया गया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता श्री तन्खा ने यहां पत्रकारों से कहा कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की जा रही है। उन्होंने कहा कि वास्तव में स्टार प्रचारक कौन हो या नहीं हो, यह राजनैतिक दलों का आंतरिक मामला है। उन्होंने इस मामले में आयोग के रवैए पर भी सवाल उठाए। श्री तन्खा ने कहा कि इस वजह से कांग्रेस का चुनाव अभियान भी प्रभावित हुआ है।