भोपाल, 30 अक्टूबर । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि सत्य काे परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं।
श्री कमलनाथ ने निर्वाचन आयोग द्वारा उनके संबंध में आए आदेश के बाद ट्वीट में लिखा है ‘अब जनता फैसला करेगी। मेरी आवाज को रोकने का, दबाने का प्रयास है। कांग्रेस की आवाज को कुचलने का प्रयास है। सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। जनता सच्चायी का साथ देगी।’
इस बीच प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने अपने बयान में किसी का नाम लिए बगैर कहा कि निर्वाचन आयोग की आचार संहिता को तोड़ेंगे। दलित महिला प्रत्याशी का अपमान करेंगे। आपत्तिजनक भाषण बोलेंगेे। राज्य के अधिकारियों कर्मचारियों को खुलेआम धमकी देंगे। कैलेंडर दिखाएंगे। और जब निर्वाचन आयोग कार्रवाई करेगा, तो उसके ही कठघरे में खड़ा करेंगे। गनीमत है कि केंद्र में इनकी सरकार नहीं है, वरना आपातकाल लगा देते।
यह उपचुनाव प्रदेश को बचाने का चुनाव: शिवराज
मुरैना में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को विकास विरोधी बताते हुए आज कहा कि उनकीं सरकारें जब-जब प्रदेश में बनी विकास के कोई कार्य नहीं हुए, इसलिए यह उपचुनाव कोई साधारण नहीं है, यह प्रदेश बचाने और जनता के हितों की रक्षा का चुनाव है।
श्री चौहान जिले के दिमनी विधानसभा के सिंहोनिया और मुरैना में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की वर्ष 2003 के पहले बनी सरकार और अब की 15 महीने की सरकार में कोई विकास कार्य नहीं किए गए, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में शुरू की गयी योजनाओं को बंद करने प्रदेश का विकास ठप कर दिया था।