भोपाल 27 मई।मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार पर अपनी प्रेमिका को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला, आईपीसी की धारा 306 के तहत पुलिस ने दर्ज चर लिया है ।
पुलिस ने सुसाइड नोट, महिला के बेटे और नौकर के बयानों के आधार पर धारा 306 के तहत यह मामला दर्ज किया गया ।
महिला के बेटे और नौकरों ने माना कि सिंघार और महिला के बीच नोकझोक होतीं रहती थी ।
पुलिस को मिले है प्रताड़ना के आरोप
सुसाइड नोट में भी लिखी थी महिला ने ऐसी ही कुछ बातें जिसके कारण उमंग सिंघार के खिलाफ ठोस प्रमाण सामने आये ।
पूर्व मंत्री के निवास पर महिला द्वारा आत्महत्या के मामले की जांच जारी
मध्यप्रदेश के शाहपुरा थाना क्षेत्र में कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के निवास पर हरियाणा निवासी एक महिला द्वारा आत्महत्या का मामला उलझता हुआ नजर आ रहा है।
इस मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री से पूछताछ की बात से इंकार नहीं किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भदौरिया ने आज बताया कि कल की इस घटना की पुलिस जांच कर रही है।
महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सुसाइड नोट आदि के संबंध में भी जांच की जा रही है।
इस घटना के संबंध में संबंधित लोगों के बयान लेने की प्रक्रिया भी चल रही है।
इस बीच शाहपुरा थाना पुलिस ने बताया कि 39 वर्षी सोनिया भारद्वाज नाम की महिला ने कल यहां शाहपुरा कॉलोनी स्थित पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के निजी निवास पर आत्महत्या कर ली।
यह महिला हरियाणा के अंबाला की रहने वाली है और पिछले कुछ दिनों से यहां पूर्व मंत्री के निवास पर ही रह रही थी।
कल उसने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटनास्थल से एक पत्र लिखा है।
इस पत्र के संबंध में भी जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि इस संबंध में आवश्यकता हुयी तो पूर्व मंत्री के बयान भी लिए जाएंगे।
पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त पूर्व मंत्री के बंगले पर उनका एक कर्मचारी और उसका परिवार भी मौजूद था।
इनसे प्रारंभिक पूछताछ की गयी है और पता चला है कि यह महिला कुछ दिनों से यहां रह रही थी और पहले भी आयी है।
महिला विवाहित बतायी गयी है और उसका परिवार अंबाला में रहता है।
दूसरी ओर सत्तारूढ़ दल भाजपा इस मामले को एक मुद्दा बनाता हुआ नजर आ रहा है।
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने आज ट्वीट करते हुए लिखा है कि पूर्व मंत्री के बंगले पर मृत पायी गयी युवती के सुसाइट नोट से स्पष्ट होता है कि उसे प्रेम जाल में फंसाकर उससे जीवन भर साथ निभाने का वादा किया गया था।
लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
और वह मर गयी या मार दी गयी।
उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि क्या मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री के बंगले पर ”भंवरीदेवी हत्याकांड पार्ट टू” हुआ है।
श्री पाराशर ने सिलसिलेवार ट्वीट में श्री सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को संबोधित करते हुए लिखा है कि कांग्रेस नेता के घर पर मरी पायी गयी महिला भी किसी की मां, बहन, बेटी और पत्नी थी।
लाशों को चीन्ह चीन्ह कर बोलना बंद करिए।
इस बीच राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज यहां मीडिया से कहा कि इस मामले की पुलिस जांच कर रही है और शीघ्र ही स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है।