भोपाल, 23 जुलाई ।मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य के मौजूदा हालातों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे ‘अवसरवादी नेताओं’ को अपनी सरकार और दल में कोई स्थान नहीं देवें।
श्री कमलनाथ की ओर से लिखा गया पत्र रात्रि में मीडिया को मुहैया कराया गया। इसमें श्री मोदी से आग्रह किया गया है कि उन अवसरवादी नेताओं को अपनी सरकार और दल में कोई स्थान नहीं दिया जाए, जिन पर प्रजातांत्रिक मूल्यों का सौदा करने का आरोप है, ताकि लोकतांत्रिक मूल्य जीवित रह सकें।उनका इशारा भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर था।
उपचुनावों में ईवीएम के स्थान पर मतपत्र के उपयोग का सुझाव दिया था कमलनाथ ने
कल मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने निर्वाचन आयोग को सुझाव देते हुए कहा कि विधानसभा उपचुनावों के दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के स्थान पर मतपत्र की मदद से मतदान कराया जाना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस संबंध में विधिवत पत्र निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है। पत्र में श्री कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में होने वाले सभी विधानसभा उपचुनावों में मतदान, ईवीएम के स्थान पर मतपत्र के माध्यम से कराए जाएं, जिससे कोरोना संक्रमण की स्थिति से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर लगभग एक हजार मतदाताओं द्वारा ईवीएम के माध्यम से मतदान करना होगा। इस स्थिति में अलग-अलग मतदाता एक ही ईवीएम पर उंगली से बटन दबाकर मतदान करेगा और तब कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना आसान नहीं होगा। इन स्थितियों में मतपत्र से मतदान कराना ही सुरक्षित उपाय है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के प्रावधानों के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो दिशानिर्देश जारी किए गए हैं एवं प्रभावशील हैं तथा भविष्य में निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे, उनका पार्टी पूर्ण रूप से पालन करेगी।
विज्ञप्ति के अनुसार इस आशय का पत्र प्रदेश कांग्रेस के निर्वाचन संबंधी कार्यों के प्रभारी जे पी धनोपिया ने विधिवत तरीके से राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेज दिया है।
दो सौ तीस सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में 26 सीट रिक्त हैं और इन पर निकट भविष्य में उपचुनाव होंगे। हालाकि उपचुनावों को लेकर अभी तक औपचारिक कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है।
कमलनाथ का उपचुनाव मतपत्र से कराने का सुझाव हताश का परिचायक: नरोत्तम
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उपचुनाव को मतपत्रों से कराए जाने के सुझाव पर पलटवार करते हुए आज कहा उनका यह सुझाव उनकी हताशा का परिचायक है।
श्री मिश्रा ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि उपचुनाव में ईवीएम के बदले मतपत्रों से मतदान की श्री कमलनाथ की मांग सिर्फ कांग्रेस पार्टी की हताशा है। बटन दबाने से अगर कोरोना फैलने का डर है, तो क्या मुहर लगाने से ये डर खत्म हो जाएगा।