भोपाल, 09 जून । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विनम्र अपील की है कि वे ””ताजा राजनीतिक गतिविधियों”” के चलते विचलित होकर जल्दबाजी में ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं करें, जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो।
श्री सिंह ने यहां जारी बयान में कार्यकर्ताओं से कहा कि राजनीति धैर्य के साथ ठहरने और देख कर आगे बढ़ने की प्रक्रिया है।इसलिए भावुक होकर वे अपना विवेक न छोड़ें और ऐसी बयानबाजी न करें, जिससे भाजपा को फायदा लेने का कोई मौका मिले।
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में विंध्य अंचल के मैहर की यात्रा के दौरान वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में विंध्य अंचल में पार्टी के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए मार्च 2020 में पंद्रह माह पुरानी तत्कालीन कांग्रेस सरकार के पतन के संबंध में बयान दिया था।इसके बाद श्री अजय सिंह का भी बयान मीडिया में आया था।
इस घटनाक्रम को लेकर इक्का दुक्का नेताओं के बयानों के बीच पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को रीवा शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस का प्रभारी मनोनीत कर दिया गया।कांग्रेस की राजनीति में श्री अजय सिंह और श्री चतुर्वेदी के ”संबंध” किसी से छिपे हुए नहीं हैं।
विंध्य अंचल से आने वाले श्री अजय सिंह ने आज के बयान में कहा कि राज्य के विंध्य अंचल की तासीर को न समझने वाले इक्का दुक्का जूनियर लोग उन पर व्यक्तिगत आक्षेप लगा रहे हैं।इस बहाने वे अपनी महत्वाकांक्षा के चलते राजनीतिक प्रतिबद्धता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे पार्टी को ही नुकसान होगा और भाजपा इसका लाभ लेने की कोशिश करेगी।
उन्होंने कहा कि एकता में ही हमारी ताकत है।
कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता से उन्होंने आग्रह किया है कि वे किसी उकसावे में न आयें।इसके पीछे छिपी साजिश का आकलन करें और संगठन को प्रभावी और मजबूत करने के लिए पहले की तरह काम करते रहें।
श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा ””जहाँ तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बयान का सवाल है, वह एक सहज अभिव्यक्ति थी, न कि कोई दोषारोपण।फिर भी मैंने आप सबकी ओर से असहमति, आपत्ति और भावनाएं उन्हें व्यक्त कर दी हैं कि आपके कहने का कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कहीं न कहीं विपरीत सन्देश गया है।इससे भाजपा को मौका मिलेगा।मैं आज भी कह रहा हूँ कि पिछले चुनाव में विंध्य के कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं ने जी तोड़ मेहनत की थी, भले ही परिणाम विपरीत आये हों।””
वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र में असहमति, आपत्ति और उचित सलाह का अर्थ विरोध करना नहीं लगाया जाता।लेकिन विन्ध्य के साथ साथ प्रदेश के कुछ कार्यकर्ता इस घटनाक्रम पर जिस तरह प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं, उससे भाजपा वाले कांग्रेस में आंतरिक विरोध शुरू होने का प्रचार कर रहे हैं, जो कि पार्टी के लिए नुकसानदायक है।
इसके मद्देनजर उन्होंने कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता से आग्रह किया है कि वे शांत रहें।
जहाँ तक कांग्रेस प्रभारियों की नियुक्तियों का मामला है, उस पर कांग्रेस का बयान आ चुका है कि जहाँ कहीं से भी विसंगति की शिकायतें आ रही हैं, वहां पुनर्विचार किया जायेगा।
इसके मद्देनजर सभी कार्यकर्ता कृपया धैर्य से काम लें।