Home / राजनीति / मध्यप्रदेश में केंद्र के भेदभाव पर कांग्रेस का भाजपा सांसदों का घेराव – भाजपा ने पूछा:केंद्र से मिले 1 हजार करोड़ रुपये कहां गये? attacknews.in

मध्यप्रदेश में केंद्र के भेदभाव पर कांग्रेस का भाजपा सांसदों का घेराव – भाजपा ने पूछा:केंद्र से मिले 1 हजार करोड़ रुपये कहां गये? attacknews.in

भोपाल, 30 नवंबर ।मध्यप्रदेश के सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने केन्द्र के सत्तारूढ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर इस राज्य के साथ लगातार भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए आज राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा सांसदों के आवास और कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्र सरकार मध्यप्रदेश को विभिन्न मदों में मिलने वाली राशि देने के मामले में लगातार भेदभाव कर रही है और राज्य के 28 भाजपा सांसदों का इसको लेकर ‘मूक समर्थन’ है। इसलिए कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसदों को ‘जगाने’ के लिए उनके निवास एवं कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

भोपाल में प्रदेश एवं जिला कांग्रेस द्वारा भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के घर एवं कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर उन्हें अपने कर्तव्य का बोध कराया गया। इंदौर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद शंकर लालवानी के घर के बाहर प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, सागर, बालाघाट, गुना, राजगढ़ सहित प्रदेश के अन्य भाजपा सांसदों के घर एवं कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया।

कमलनाथ बताएं, केंद्र से मिले एक हजार करोड़ में से कितने रुपए किसानों को बांटेः राकेश सिंह

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- अपनी गलतियों को केंद्र पर थोपकर झूठ की राजनीति कर रही कांग्रेस:

इधर भोपाल में भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि,कांग्रेस ढकोसलेबाजी कर रही है, झूठ की राजनीति कर रही है। वह अपनी गलतियों को केंद्र पर थोपने की कोशिश कर रही है। चुनाव से पहले कांग्रेस ने कहा था कि कर्जा माफ करेंगे, आज तक माफ नहीं किया। भारी वर्षा से जो फसलें खराब हुईं उनका मुआवजा देना तो दूर सर्वे तक नहीं करवाया। केंद्र सरकार ने अपनी तरफ से दो बार दल भेजा। इसके पश्चात् केंद्र सरकार ने 1 हजार करोड़ रू. मध्यप्रदेश सरकार को भेजे। मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार किसानों को अभी तक 100 करोड़ रू. भी नहीं बांट पाई। यह पैसा प्रशासनिक खर्च चलाने के लिए नहीं, किसानों को देने के लिए दिया गया है।

अच्छा किया, कांग्रेस ने रास्ता बता दिया

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने यह तय किया है कि भाजपा के सांसदों के घरों का घेराव करेंगे। हमें इस बात से प्रसन्नता है। मैं कांग्रेस के नेताओं और मुख्यमंत्री कमलनाथ से कहना चाहता हॅू कि आपने यह बहुत अच्छा किया कि रास्ता खोल दिया। अभी तक हम ऐसा मानते थे कि घरों पर जाकर राजनीति नहीं होना चाहिए। लेकिन अब कांग्रेस ने इसकी शुरूआत कर दी है, जिससे हमारे लिए भी रास्ता खुल गया है।

किसानों के साथ नाइंसाफी कर रही प्रदेश सरकार

श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार किसानों के साथ नाइंसाफी कर रही है, ज्यादती कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले किसान यूरिया के लिए लाठियां खाया करता था, लाइनें लगा करती थीं। लेकिन केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनने के बाद से यूरिया का संकट समाप्त हो गया है। मध्यप्रदेश में भी भाजपा की सरकार के समय कभी कोई कठिनाई नहीं हुई। अब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार सोती रहती है। जब यूरिया की व्यवस्था करना चाहिए, तब आप टेंडर, तबादले, रेत, शराब के कार्यों में लगे होते हो। जब समय आता है और किसान परेशान होता है, तब ये अपना ठीकरा केंद्र पर थोपने लगते हैं।

जनता सब कुछ समझ रही है

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता सारी बातों को समझ रही है, देख रही है और समय आने पर इन सारी बातों का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हमारा इतना ही कहना है कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में झूठ की राजनीति बंद करे। जनता के हितों की चिंता करे, कानून व्यवस्था ठीक करे, किसानों को यूरिया समय पर मिले, इस बात की चिंता करे और फसलें चौपट होने से किसानों को जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा तत्काल किसानों तक पहुंचाए। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस लगातार नकल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन बुजुर्गों ने कहा है कि नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है। यदि वास्तव में कांग्रेस अक्ल का प्रयोग करे, तो समस्याएं हल हो जाएं।

एक महिला के लिए घटिया शब्द प्रयोग न करें कांग्रेसी

श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को इतनी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए एक महिला जो साध्वी है, उसके लिए इतने घटिया शब्दों का इस्तेमाल न करें। अगर वो ऐसा करते हैं, तो प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सदन में जो हुआ था, उसका उत्तर भी साध्वी जी ने सदन में दे दिया है। इसके बावजूद कांग्रेस विधायक खुलेआम इस प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं और प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया चुप्पी साधे हैं, इससे साबित होता है कि कांग्रेस किस दिशा में बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी बातों को नजरअंदाज नहीं करेगी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे