भोपाल/नईदिल्ली , 20 अक्टूबर । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ‘आइटम’ शब्द को लेकर मचे बवाल के बीच आज साफ शब्दों में कहा कि वे इस मामले को लेकर माफी क्यों मांगेंगे।
श्री कमलनाथ ने यहां मीडिया के सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की। उनसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के ‘आइटम’ संबंधी विवाद को लेकर आए ताजा बयान के बारे में पूछा गया था।
आज अपने केरल दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ की मंत्री इमरती देवी के खिलाफ ‘आइटम’ टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की, उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
कमलनाथ ने लिखा शिवराज को पत्र
इससे पहले कल मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं राज्य की मंत्री श्रीमती इमरतीदेवी को लेकर की गयी टिप्पणी के एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा।
श्री कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि उन्हाेंने अपने 40 वर्ष के सार्वजनिक जीवन में सदैव महिलाओं का सम्मान किया है और वे सदैव महिलाओं का सम्मान करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन वह महिलाओं के सम्मान का दिखावा कर कुत्सित राजनीति नहीं करेंगे। श्री कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने डबरा की सभा में अपने संबोधन में कोई भी असम्मानजनक टिप्पणी नहीं की है।
इमरती देवी पर अपमानजनक बयान देने के लिए कमलनाथ को नोटिस
इधर कल ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने मध्यप्रदेश में डाबरा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार इमरती देवी पर अपमानजनक बयान के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ को नोटिस जारी किया है।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने श्री कमलनाथ के बयान की कड़ी निंदा करते हुए इस संबंध में चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता कमलनाथ का एक महिला उम्मीदवार के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना महिलाओं का अपमान है। आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री से इस संबंध में स्पष्टीकरण देने को भी कहा है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि श्री कमलाथ का बयान गैरजिम्मेेदाराना और असम्मानजनक है।