भोपाल/जबलपुर, 20 दिसंबर । मध्यप्रदेश के जबलपुर में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच आधा दर्जन स्थानों पर पथराव हुआ।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया तथा आंसू गैस के गोले भी छोडे। ऐतिहायात के तौर पर हनुमानताल, गोहलपुर, कोतवाली तथा आधारताल थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
मध्यप्रदेश में शांति कायम, पुलिस सतर्क, जबलपुर के चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू
मध्यप्रदेश में आज कुछ स्थानों पर प्रदर्शन हुआ, लेकिन शांति कायम है। हालाकि जबलपुर में पथराव की कुछेक घटनाओं के मद्देनजर चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया।
राज्य में 52 में से 44 जिलों में निषेधाज्ञा लागू है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान क्षेत्र में दोपहर बाद हजारों लोग नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से हो संपन्न हो गया। राजधानी में भी पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क है।