भोपाल, 21 अप्रैल ।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शपथ लेने के 29 दिन बाद मंगलवार को पांच सदस्यीय मंत्रिपरिषद का गठन किया।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के बीच राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में एक छोटे एवं सादे समारोह में इन सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री ने जिन पांच सदस्यों को अपने मंत्रिपरिषद में शामिल किया है उनमें तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, नरोत्तम मिश्रा, मीना सिंह एवं कमल पटेल शामिल हैं।
इसी केे साथ लगभग एक माह पुरानी शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का गठन कर लिया। इन पांचों को राज्यपाल ने दिन में बारह बजे आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
श्री तुलसी सिलावट और श्री गोविंद सिंह राजपूत कमलनाथ सरकार में भी मंत्री थे। इन दोनों के समेत 22 कांग्रेस विधायकों ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार के खिलाफ बगावत की थी और श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद उन्होंने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया था। इन सभी 22 कांग्र्रेस विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था, अर्थात ये अब विधायक नहीं हैं।
इनमें से तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं।
ये दोनों कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री थे और सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद उन 22 विधायकों में शामिल थे जो कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए थे।
आज शपथ लेने वाले पांच मंत्रियों में एक ब्राह्मण :मिश्रा:, एक क्षत्रिय :राजपूत:, एक अनुसूचित जाति :सिलावट:, एक अनुसूचित जनजाति एवं एक अन्य पिछड़ा वर्ग :पटेल: से हैं और इस प्रकार चौहान ने इस विस्तार में जातीय समीकरण को ध्यान में रखा है।
आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले डॉ नरोत्तम मिश्रा भाजपा के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं और वे पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में संसदीय कार्य, जनसंपर्क और अन्य महत्वपूर्ण विभाग संभाल चुके हैं। वे राज्य के उत्तरी अंचल का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इसके अलावा श्री कमल पटेल हरदा जिले से वास्ता रखते हैं। वे भी पूववर्ती सरकार में मंत्री रह चुके हैं। श्री तुलसी सिलावट राज्य के पश्चिमी हिस्से का और श्री गोविंद सिंह राजपूत बुंदेलखंड अंचल का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये दोनों कमलनाथ सरकार में क्रमश: स्वास्थ्य और परिवहन मंत्री थे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शपथ लेने वाले पांचाें मंत्रियों की दी शुभकामनाएं
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले पांचों मंत्रियों को शुभकामनाएं दी हैं।
श्री सिंधिया ने ट्वीट कर कहा ‘मध्यप्रदेश में आज शपथ लेने वाले सभी पांच मंत्रियों को मेरी शुभकामनाएं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सक्षम नेतृत्व में आप सभी कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे भी। साथ ही संकट की इस घड़ी में प्रदेश के नागरिकों को आवश्यक सेवा और वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति भी सुनिश्चित करेंगे। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में आपको जहां भी आवश्यकता हो, मैं आपके साथ खड़ा हूं।’