भोपाल, 18 जून । मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज यहां मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुलाकात की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री कमलनाथ सुबह लगभग साढ़े दस बजे राजभवन पहुंचे और लगभग 40 मिनट तक वहां रहे। सूत्रों ने इसे सौजन्य भेंट बताया। इसके बाद श्री कमलनाथ राज्य मंत्रालय वल्लभ भवन रवाना हो गए, जहां वे आवश्यक बैठकों में शामिल हुए ।
राजभवन के बाहर मीडिया के सवालों के जवाब में श्री कमलनाथ ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में वे नहीं सोच रहे हैं। इस संबंध में सिर्फ मीडिया में ही खबरें आ रही हैं।
श्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के तौर पर 17 दिसंबर 2018 को शपथ ली थी। कल ही उन्होंने छह माह का कार्यकाल पूरा किया है। सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए कल विभिन्न जिला मुख्यालयों पर राज्य के मंत्रियों और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ताएं आयोजित की थीं।
वहीं आठ जुलाई से राज्य विधानसभा का महत्वपूर्ण सत्र भी प्रारंभ हो रहा है। मुख्यमंत्री की राज्यपाल से मुलाकात को इसी परिप्रेक्ष्य में जोड़कर देखा जा रहा है। attacknews.in