भोपाल, 30 मार्च ।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य की 29 में से कम से कम 22 सीट जीतेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि इसी तरह भाजपा पूरे देश में 160 से अधिक सीट नहीं जीत पाएगी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के भाई विनोद शुक्ला और अन्य लोगों ने विधिवत कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। श्री शुक्ला का विंध्य अंचल में काफी प्रभाव माना जाता है।
श्री कमलनाथ ने कहा कि आज जो भी नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं, वे सच्चायी से प्रभावित होकर ऐसा कर रहे हैं। इन लोगों ने पिछले दिनों राज्य में देखा है कि कांग्रेस किस तरह से कार्य कर रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के कामकाज से सभी वर्ग प्रभावित हैं।
श्री कमलनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में देख लीजिएगा, भाजपा की सभी राज्यों में सीटें कम होंगी। इसमें मध्यप्रदेश भी शामिल है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि राज्य में कांग्रेस के शेष प्रत्याशियों की घोषणा भी तीन चार दिनों में हो जाएगी।
वरिष्ठ पार्टी नेता एवं गुना से वर्तमान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के वर्तमान में लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि श्री सिंधिया गुना से ही चुनाव लड़ेंगे।
attacknews.in