भोपाल, 21 मई। मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव के द्वारा राज्यपाल को विधानसभा का सत्र आहूत करने के संबंध में लिखे गए पत्र के एक दिन बाद आज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्री भार्गव को पत्र लिखकर कहा है कि वे जनहित के मुद्दे पर चर्चा के लिए सदैव तैयार हैं।
श्री कमलनाथ ने श्री भार्गव को संबोधित तीन पेज के पत्र में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आपने (श्री भार्गव ने) बिना किसी तथ्यों की जानकारी के मात्र अनुमान और कल्पना के आधार पर राज्यपाल को पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जनहित से जुड़े किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए सदैव तैयार हैं। यदि शासन से जुड़ी हुयी काेई भी शंका या प्रश्न श्री भार्गव के मन में हो, तो उसका समाधान करने में उन्हें (मुख्यमंत्री) को खुशी होगी।
attacknews.in