Home / राजनीति / मंत्रियों द्वारा मंदसौर गोलीकांड, व्यापम घोटाला और सिंहस्थ घोटाले में क्लीनचिट दिये जाने से दिग्विजय सिंह की नाराजगी के बाद कमलनाथ को कहना पड़ा: दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा attacknews.in

मंत्रियों द्वारा मंदसौर गोलीकांड, व्यापम घोटाला और सिंहस्थ घोटाले में क्लीनचिट दिये जाने से दिग्विजय सिंह की नाराजगी के बाद कमलनाथ को कहना पड़ा: दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा attacknews.in

भोपाल, 19 फरवरी । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि मंदसौर में किसानों पर हुए गोलीकांड, पौधराेपण में हुए घोटाले तथा सिंहस्थ में हुई आर्थिक अनियमितताओं के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

श्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा “ना हम मंदसौर में किसान भाइयों पर हुए गोलीकांड के दोषियों को बख्शेंगे, ना हम पौधारोपण घोटाले के दोषियों को छोड़ेंगे और ना सिहंस्थ में हुई आर्थिक अनियमित्ताओ के दोषियों को।” इसके अलावा उन्होंने कहा “चाहे पीड़ित किसान भाइयों को न्याय दिलवाना हो या घोटाला करने वालों को सज़ा दिलवाना, यह हमारा संकल्प है।”

मध्य प्रदेश की राजनीति में लग रहा है क्लीन चिटों का दौर चल रहा है. शिवराज सरकार के दौरान हुए मंदसौर गोलीकांड, नर्मदा किनारे प्लांटेशन और सिंहस्थ घोटाले के बाद अब मौजूदा कमलनाथ सरकार ने अभी व्यापम में गड़बड़ी से इंकार कर दिया है।

दरअसल, विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने जवाब दिया है कि पूरा मामला सीबीआई जांच के दायरे में है इसलिए किसी भी तरह की अलग से जांच कराना संभव नहीं है.और इस पर टिप्पणी किया जाना न्यायसंगत नहीं होगा. गृह मंत्री के इस जवाब के बाद राजनीतिक कयासों का दौर शुरू हो गया है।

दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार पर उठाए सवाल, कहा- इसकी नहीं थी जरूरत:

इससे पहले मंदसौर गोलीकांड मामले की जांच में भी गृह मंत्री के बयान पर सियासी घमासान मच गया।

गृह मंत्री ने बयान दिया था कि मंदसौर में आत्मरक्षा में गोलियां चलाई गईं थीं।

उन्होंने कहा कि जब तक सरकार जांच के आधार पर संतुष्ट नहीं हो जाएगी तब तक कार्रवाई नहीं होगी।

बाला बच्चन के इस बयान के बाद विपक्ष में बैठी बीजेपी ने हमला तो बोला ही साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया।

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने भले ही मंदसौर गोलीकांड और नर्मदा के पास लगाए गए पेड़ों को लेकर पिछली शिवराज सरकार को क्लीन चिट दे दी है लेकिन उस पर खुद उनकी पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए हैं।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार को इन मामलों में पिछली शिवराज सरकार को क्लीन चिट नहीं देना चाहिए था।

न्यूज एजेंसी ANI को बयान देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री ने नर्मदा के पास लगाए गए पेड़ों पर क्लीन चिट दी अब गृह मंत्री ने मंदसौर गोलीकांड पर बीजेपी को क्लीनचिट दे दी।इसकी जरूरत नहीं थी।

उन्होंने कहा कि मैंने नर्मदा यात्रा की है और मैंने देखा है कि वहां लगाए गए पेड़ों को लेकर भ्रष्टाचार हुआ है।

दरअसल, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने एक बयान दिया कि मंदसौर में आत्मरक्षा में गोलियां चलाई गईं थीं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार जांच के आधार पर संतुष्ट नहीं हो जाएगी तब तक कार्रवाई नहीं होगी. हालांकि गृह मंत्री ने कहा कि अगर कोई दोषी सामने आता है तो उसे सजा जरूर मिलेगी।

बाला बच्चन के इस बयान के बाद विपक्ष में बैठी बीजेपी ने हमला तो बोला ही साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया. इसके बाद गृह मंत्री बाला बच्चन ने प्रेस कॉफ्रेंस कर मामले में सफाई दी कि उन्होंने किसी को क्लीन चिट नहीं दी गई है।

बता दें कि गोलीकांड में किसानों की मौत के मामले में पिछली बीजेपी सरकार को कांग्रेस लगातार घेरती आई है. उसने वचन पत्र में भी शामिल किया था कि सरकार बनी तो गोलीकांड की फिर से जांच होगी. इसके बाद कमलनाथ सरकार जब सत्ता में आई तो गृह मंत्री बाला बच्चन ने बयान दिया कि इसकी जांच नए सिरे से होगी।

हालांकि मामले में खुद गृह मंत्री और फिर बाद में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद सफाई पेश की और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘ना हम मंदसौर में किसान भाइयों पर हुए गोलीकांड के दोषियों को बख्शेंगे ,ना हम पौधारोपण घोटाले के दोषियों को छोड़ेंगे और ना सिहंस्थ में हुई आर्थिक अनियमित्ताओ के दोषियों को. चाहे पीड़ित किसान भाइयों को न्याय दिलवाना हो या घोटाला करने वालों को सज़ा दिलवाना, यह हमारा संकल्प है’

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे