छिंदवाड़ा, 15 अप्रैल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि पाँच साल की मोदी सरकार की चाल-ढाल देखकर देश की जनता को यह एहसास हो गया है कि ‘‘हमारी भूल, जो चुना कमल का फूल।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक ही काम है वे लोगों को झूठ परोसकर उनका वोट हथियाएं। उन्होंने कहा कि हमारा वचन है कि प्रदेश के 50 लाख किसानों का कर्ज माफ, हर हाल में पूरा करेंगे, प्राण भले ही चले जाएंगे पर वचन पूरा होगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कतई सहन नहीं किया जाएगा कोई कितना भी बड़ा हो, किसी से भी जुड़ा हो उसे दण्डित किया जाएगा।
उन्होंने अपने छिंदवाड़ा दौरे के दौरान कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री के साथ उनके साथ और लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नकुल नाथ भी उपस्थित थे।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव के पहले इस प्रदेश की जनता से जो वादा किया था वह वचन के रूप में किया था। हम अपने वचन के पक्के हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सम्हालने के बाद चुनाव आचार संहिता लगने तक सिर्फ तीन माह का समय काम करने के लिये मिला था। साथ में खाली खजाना था। इसके बावजूद अपने वचन की पूर्ति में कोई कमी नहीं की। 100 दिन में हमने 83 वचन पूरे किये और इसमें सबसे बड़ा वचन 50 लाख किसानों की कर्ज माफी का था।
उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी कहे चाहे जो झूठ बोले लेकिन यह सच है कि प्रदेश के 23 लाख किसानों का कर्ज माफ हो चुका है। शेष 27 लाख से अधिक किसानों का कर्ज माफ चुनाव सम्पन्न होते ही हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारी चिंता किसान और युवा हैं। हम किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखना चाहते हैं और हर नौजवान के हाथ को काम देना चाहते हैं। सरकार बनते ही हमने इस दिशा में ठोस कदम उठाये हैं और हम जब जनता के बीच पाँच साल बाद जायेंगे तो मोदी जी जैसे खाली हाथ नहीं जायेंगे, बल्कि वचन पूरे करने के बाद जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा मुद्दों की नहीं, कलाकारी की राजनीति करती है। उसने इस देश के नौजवान, किसान और गरीब जनता को धोखा दिया है। अब मौका है कि हम उनकी इस कलाकारी की राजनीति को अपने वोट की ताकत से जवाब दें।
attacknews.in