भोपाल 6 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस आज प्रदेश भर में जिला, मंडल एवं मतदान केन्द्र स्तर पर गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। स्थापना दिवस पर मंडल केंद्र और मतदान केंद्र पर प्रमुखता से पार्टी ध्वज फहराया गया। पार्टी के जिला प्रभारियों ने जिले में एवं मंडल प्रभारियों ने मंडल स्तर पर आयोजित विचार गोष्ठियां, रचनात्मक कार्यक्रम में भाग लिया और पार्टी के इतिहास, विचारधारा एवं रीति-नीति से जन-जन से रूबरू कराया।
भोपाल नगर के 19 मंडल के 1300 मतदान केन्द्रों तक पार्टी स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। 85 वार्डो में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरो पर पार्टी ध्वज लगाया। समता चौक पर आयोजित हवन एवं भण्डारे में पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर, महापौर श्री आलोक शर्मा, विधायक जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टु भैया, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नितिन दुबे, श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री आर के सिंह बघेल, श्री अशोक सैनी, श्री विकास विरानी, श्री राहुल राजपूत, श्री अनिल अग्रवाल, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती मालती राय सहित प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
ग्वालियर नगर में पार्टी के स्थापना दिवस पर 60 वार्डो में पार्टी ध्वज फहराकर कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं राजमाता सिंधिया के चित्रों पर माल्यापर्ण कर पुष्पांजलि अर्पित की। जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने वार्ड 29 एवं वरिष्ठ नेता श्री वेदप्रकाश शर्मा वार्ड 12, साडा अध्यक्ष श्री राकेश जादौन ने वार्ड 04 सहित प्रत्येक वार्ड में पार्टी के एक-एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने उपस्थित जनों के सम्मुख पार्टी के इतिहास से जुड़े संस्मरण सांझा कर पार्टी की ऐतिहासिक यात्रा पर केन्द्रित पत्र का वाचन किया।
इंदौर नगर के 18 मंडलों में 2125 मतदान केन्द्रों पर पार्टी का स्थापना दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं राजमाता सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। मतदान केन्द्र तक के कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर पार्टी का ध्वज लगाया गया। संभागीय कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा सहित सभी विधायकों ने पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रमुख स्थानों पर पार्टी का ध्वज फहराकर पार्टी की विचारधारा से जन-जन को रूबरू कराया। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने राजबाड़ा के समीप पार्टी का झंडा फहराकर शाम को 3100 दीप प्रज्जवलित किया।
उज्जैन नगर के 9 मंडलों में 483 बूथों पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। सभी बूथों पर आतिशबाजी के साथ वरिष्ठजनों का सम्मान एवं मिष्ठान विरतण किया गया। टावर चौक के पास 101 फीट ऊंचा पार्टी ध्वज फहराया गया। इस अवसर जिलाध्यक्ष श्री इकबाल सिंह गांधी, सांसद श्री चिंतामणि मालवीय, मंत्री श्री पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक डॉ. मोहन यादव, श्री जगदीश अग्रवाल सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जबलपुर जिले के सभी मंडलों के मतदान केन्द्रों पर पार्टी स्थापना दिवसर पर कार्यक्रम सम्पन्न हुए। चन्द्र्रशेखर मंडल में प्रदेश के मंत्री श्री शरद जैन, जी.एस. ठाकुर सहित जिला पदाधिकारीयों ने मतदान केन्द्रो पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया।
रीवा के सभी मंडलों में मतदान केन्द्रों और कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी के झण्डे फहराए गए और संगोष्ठियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री श्री जितेन्द्र लिटोरिया, सांसद श्री जर्नादन मिश्रा, महापौर श्रीमती ममता गुप्ता, जिला अध्यक्ष श्री विद्याप्रकाश श्रीवास्तव सहित जिला पदाधिकारी कार्यक्रमों में उपस्थित थे।
सीधी में सभी मतदान केंद्रों में पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। अनेक स्थानों पर कन्यापूजन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री लालचंद गुप्ता, विधायक श्री केदारनाथ शुक्ला, डॉ. राजेश मित्रा सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सीहोर में जिला मुख्यालय पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री मदनलाल त्यागी, जिला अध्यक्ष श्री सीताराम यादव, श्री मेहरबानसिंह बलभद्र, श्री धमेन्द्र राठौर, श्री सुनील लोवानिया सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैतूल में आज सभी 33 वार्डों में स्थापना दिवस मनाया गया। वार्ड क्र. 129 में जिला अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कपूर ने दीप प्रज्जवलित कर पं. दीनदयालजी, डॉ. श्यामाप्रसादजी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर जिला कोषाध्यक्ष श्री भगवत चडोकार, श्री लतेश पवार, श्री आनंद प्रजापति सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दतिया में 10 मंडलों एवं बूथ स्तर पर स्थापना दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पार्टी के गौरवशाली विकास यात्रा पर अतिथियों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह बुंदेला सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भिण्ड में आज सभी मंडलों में स्थापना दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पार्टी का ध्वज फहराकर, मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री संजीव काकर सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गुना में 11 मंडलों पर स्थापना दिवस मनाया गया। जयस्तंभ चैक पर मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री राधेश्याम पारिख सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्योपुर में कार्यकर्ताओं ने धूमधाम के साथ 18 वार्डों में कार्यक्रम आयेाजित किए। इस अवसर पर इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग, विधायक श्री दुर्गालाल विजय सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शिवपुरी के जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया ने कहा कि जनसंघ से भाजपा की यात्रा में कई कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की आहूति दी है। अपना सर्वस्व अर्पण कर कार्यकर्ताओं ने पार्टी को इस मुकाम पर पहंुचाया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री सुशील रघुवंशी, विधायक श्री प्रहलाद भारती सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
धार में राजबाड़ा चौक पर मिष्ठान वितरण कर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. राज बरफा, विधायक श्रीमती नीना वर्मा सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बड़वानी में जिला मुख्यालय पर पं. दीनदयालजी, श्री श्यामाप्रसादजी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री ओम खंडेलवाल, श्री सुभाष जोशी, श्री हरिशंकर चैहान सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
खण्डवा में जिला मुख्यालय पर पार्टी का ध्वज फहराकर स्थापना दिवस मनाया गया एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री हरीश कोटवाले, विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, महापौर श्री सुभाष कोठारी, श्री धमेन्द्र बजाज, श्री दिनेश पालीवाल सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
छतरपुर में आज स्थापना दिवस के अवसर पार्टी का ध्वज फहराकर मिष्ठान वितरण किया गया। सभी वार्डों में कन्यापूजन एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्रप्रताप सिंह सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। पन्ना में सभी वार्डों स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री सदानंद गौतम सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नीमच में 13 मंडलों सहित मतदान केन्द्रों तक कार्यकर्ताओं ने पार्टी ध्वज फहराकर हर घर भाजपा के नारे बुलंद किया। जिला केन्द्र पर आयोजित संगोष्ठी को जिला अध्यक्ष हेमन्त हरित, विधायक दिलीपसिंह परिहार ने संबोधित किया।
मंडला जिले के सभी मडलों के मतदान केन्द्रो पर प्रभारियों ने पहुँचकर ध्वजारोहण किया गया। जिलाध्यक्ष रतनसिंह ठाकुर, शिवराज शाह सहित जिला पदाधिकारियों ने मतदान केन्द्रो पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया।
मंदसौर जिले के सभी 40 वार्डो सहित मतदान केन्द्रो पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला अध्यक्ष देवीलाल धाकड सहित जिला पदाधिकारियों ने कार्यक्रमों में भाग लिया।attacknews.in