भोपाल 27 जून । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल ने भाजपा के विधायकों से कहा है कि आप सिर्फ योजनाएं याद रखिए। उनके क्रियान्वयन की चिंता करिए और जनता में चर्चा करिए। कार्यकर्ताओं को भी योजनाओं के प्रति प्रोत्साहित करिए। आने वाला कल फिर तुम्हारा है। दुनिया की कोई ताकत हमें चैथी बार मध्यप्रदेश में सरकार बनाने से नहीं रोक सकती। क्योंकि मध्यप्रदेश को ऐसे मुख्यमंत्री मिले है, जिनकी संवेदनशीलता के कारण समाज में भारतीय जनता पार्टी के प्रति जबरदस्त सहानुभूति है। जहां तक कांग्रेस की बात है तो कांग्रेस का जमीन पर कुछ नहीं बचा है। हमें विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुक्त बूथ की कल्पना के साथ उतरना है। सिर उंचा करके जाइए, हिम्मत से चुनाव मैदान में जाइए।
श्री रामलाल यहां भाजपा विधायक दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी जिलों में मेरा प्रवास हो रहा है और वहां की टोली से चर्चा हो रही है। अपने यहां कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है, उसका महत्व होता है। साथ ही संगठन चुनाव लडाने का काम करता है। अपने कार्यकर्ताओं की संपूर्ण चिंता करने का हमारा स्वभाव रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास हुआ है। जनता हमारे साथ है। हमें अपने माइक्रो मैनेजमेंट पर भी ध्यान देना पड़ेगा। जनआशीर्वाद यात्रा में हर स्थान से सैकड़ो लोग मुख्यमंत्री के सामने भाजपा में शामिल होंगे ऐसी सूचनाएं आ रही है यह हमारे लिए शुभ संकेत है। कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हो।
25 सितंबर को कार्यकर्ताओं का महाकुंभ आयोजित होगा।
हर बूथ पर 5 मोटरसाइकिल वाले कार्यकर्ता तैयार किए गए है जो विधानसभाओं में यात्राएं करेंगे।
हमारे कार्यकर्ताओं का स्वभाव व्यवहार आधारित होना चाहिए। अच्छा व्यवहार करने से दुनिया में सब कुछ प्राप्त होता है।
हमने 14-15 सालों में जो किया है उसे आंकड़ो सहित सदैव अपनी जेब में रखिए और समाज को बताइए।
केन्द्र की सरकार और राज्य की सरकार ने मिलकर समाज के हित में ऐसे ऐसे काम किए है जिनकी कोई मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलती।
प्रभारी मंत्रियों से आग्रह है कि वे अपने अपने प्रभार के जिलों में 2 से 3 दिन का प्रवास करके समस्याओं को निपटाए।
सभी विधायक अपने जिले की सभी सीटे जीतने की योजनाए बनाए तभी हम प्रचंड बहुमत से चैथी बार सरकार बना सकेंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने समाज कल्याण की हजारों करोड की जो योजनाएं चला रखी है यह अत्यंत प्रशंसनीय तो है ही, आश्चर्यजनक भी है क्योंकि इतनी सारी योजनाओं के लिए धनराशि जुटाना भी एक चुनौती भरा काम होता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि –
मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल एक अदभुत, अनोखी योजना है। इसे जनता के बीच ठीक से ले जा सके तो हमें विराट विजय की ओर बढाने से कोई नहीं रोक सकता।
बिजली बिल माफी और संबल योजना के कार्ड होल्डर से 200 रूपए फ्लेट बिजली शुरू करना अत्यंत महत्वाकांक्षी कार्य है।
अगर 200 रूपए से अधिक का बिल आयेगा तो उसका भुगतान सरकार करेगी। योजना के तहत एक किलो वाट तक का उपभोग उपभोक्ता कर सकता है।
यह सरल बिजली बिल योजना 3 जुलाई को योजना का भोपाल से शुभारंभ होगा और अगस्त से 200 रूपए बिल आयेगा।
योजना के लिए संबल में पंजीयन, आधार कार्ड या मोबाइल नंबर में से कोई एक चलेगा।
बकाया बिजली माफी योजना भी सरकार लेकर आयी है। सारे बिल माफ होंगे और सभी पुराने प्रकरण समाप्त कर दिए जायेंगे।
योजना के स्मार्ट कार्ड 10 जुलाई से मिलना प्रांरभ होंगे। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह कार्य सभी स्थानों पर संपन्न होंगे।
छात्र छात्राओं की फीस भरने का काम भी व्यापक स्तर पर किया जायेगा। एक स्थान पर मैं स्वयं रहंूगा बाकी स्थान पर सभी जनप्रतिनिधि रहेंगे।
4 जुलाई को स्वरोजगार मेले लगाकर केन्द्र और राज्य की सभी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। इस दिन 1 लाख से अधिक नौजवानों को एक साथ लोन बांटेंगे।
2 जुलाई को विकास पर्व के तहत श्री अनंत कुमार सिंचाई योजनाओं का लोकापर्ण करेंगे।
6 जुलाई को श्री पीयूष गोयल पेयजल योजनाओं का लोकार्पण और उदघाटन करेंगे।
7 जुलाई को शहरी विकास, 9 जुलाई को उर्जा विकास, 11 जुलाई को निर्मित भवनों का एक साथ उदघाटन और 12 जुलाई को केन्द्रीय मंत्री श्री राधामोहन सिंह सिंचाई योजनाओं का उदघाटन करेंगे। यह योजनाएं 1 लाख 10 हजार करोड रूपए की है।
आने वाले तीन महीने अर्थात 90 दिनों तक न मैं चेन से बैठूंगा और न आप लोगों को बैठने दूंगा।
फसल बीमा का 5300 करोड रूपए खाते में जाना है। इसका भी कार्यक्रम करेंगे।
23 जुलाई को अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा वर्ग के छात्रावासों में प्रवेश महोत्सव मनाया जायेगा।
भूराजस्व संहिता में व्यापक संशोधन किए गए है। अब बंटवारे में कोई फीस नहीं लगेगी।
डायवर्सन राशि की रसीद ही डायवर्सन का आदेश होगा।
बटाई अथवा ठेके पर खेती करने वाले का कब्जा नहीं होगा।
लाडली लक्ष्मी योजना का कानून बना दिया गया है इसमें अब कोई छेडछाड नहीं की जा सकेगी।
कहने का अर्थ यह है कि आपके पास बेशुमार हथियार है। सीना तानकर गर्व के साथ आगे बढ़ो। इतनी सी बात समझने की है कि यदि हम हथियार चलायेंगे नहीं तो मैदान मारेंगे कैसे।
सभी विधायक अपने अपने क्षेत्र में दिन रात 24 घंटे काम में जुट जाए।
संबल योजना का रोज कही न कही गरीबों के साथ कोई न कोई कार्यक्रम कीजिए।
लोग आपके साथ खडे हो जायेंगे।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 सामुदायिक भवन बनाने की स्वीकृति सरकार ने दी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने कहा कि आप सभी ने पिछले पांच सालों में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है।
जनता हमें आशा भरी निगाहों से देख रही है। हमें अगले पांच साल के लिए फिर से सरकार बनाकर उसकी व्यापक सेवा करनी है।
हम भाग्यशाली है कि केन्द्र में मोदी जी की सरकार है। अमित शाह जैसा सक्षम नेतृत्व है। और प्रदेश में शिवराजजी की लोकप्रियता चरम पर है। हमारी दोनों सरकारों ने जो किया है। ऐसी उपलब्धियां दुनिया में किसी सरकार के पास नहीं है।
इन असीमित उपलब्धियों को लेकर परिश्रम की पराकाष्ठा कीजिए। जो भी कमी रह गयी है उसे पूरा कीजिए। कम समय में ज्यादा काम करने के लिए अपना सर्वस्व देने की आवश्यकता है।
भाजपा कार्यकर्ता देश और दुनिया में विचारधारा और शुचिता के लिए जाना जाता है। इसलिए चुनाव में आर्थिक शुचिता बनाए रखने के लिए भी पार्टी ने कुछ कूपन की व्यवस्था की है। हम चुनाव कार्यकर्ता और जनता के द्वारा मिलने वाले आर्थिक स्नेह से ही लडेंगे।
प्रदेश की जनता शिवराज सिंह चौहान को चौथी बार सिरमौर बनाने के लिए तैयार बैठी है, बस बाकी काम हम सबके परिश्रम से होना है।attacknews.in