भोपाल 28 मई। मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह के सक्रिय होते ही प्रदेश भाजपा ने फिर से ‘मिस्टर बंटाधार’ को सामने ला दिया है।
2003 में जिस विवादित किताब ने बीजेपी को जीत का सेहरा पहनाया था वो किताब एक बार फिर से जनता के बीच लाने की तैयारी की जा रही है।
दरअसल, बीजेपी ने 2003 में ‘मिस्टर बंटाधार’ नाम से एक किताब छपवाई थी, जिसके बाद किताब को लेकर दिग्विजय सिंह ने कोर्ट का भी दरवाज़ा खटखटाया था।
मामले में बीजेपी का कहना है कि दिग्विजय सिंह के शासन काल के बारे में लोगों को जानकारी देने की ज़रुरत है, युवाओं को पता होना चाहिए कि दिग्विजय सिंह के शासन काल में मध्य प्रदेश के क्या हालात थे।
भाजपा का कहना है कि इसके लिए वो हर संभव प्रयास करेगी कि जनता को 1993 से 2003 के कार्यकाल की सारी नाकामियां बताई जाएं।
वहीं, मामले में कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में 15 सालों में बीजेपी ने ऐसा कोई काम नहीं किया,जिसे वो जनता के सामने रख सकें. इसलिए हर बार 15 साल पुराना रिकॉर्ड बजाने लगती है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने दिग्विजय सिंह को उनके मुख्यमंत्री रहते हुए पहले कार्यकाल के दौरान मिस्टर बंटाधार कहा था, बाद में भी भाजपा के कई नेता उन्हें मिस्टर बंटाधार कहते रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रहीं उमा भारती ने दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर एक बार कहा था कि ‘मिस्टर बंटाधार’ ने राज्य का सत्यानाश कर दिया था।attacknews.in