Home / धार्मिक / मध्यप्रदेश में सार्वजनिक रूप से नहीं मनेगी राखी और ईद, कोरोना कहर के कारण इन त्यौहारों में जनता पर लागू होगी सरकारी बंदिशे attacknews.in
रक्षाबंधन

मध्यप्रदेश में सार्वजनिक रूप से नहीं मनेगी राखी और ईद, कोरोना कहर के कारण इन त्यौहारों में जनता पर लागू होगी सरकारी बंदिशे attacknews.in

भोपाल, 23 जुलाई । मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष रक्षाबंधन और ईद-उल-जुहा का त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जा सकेगा।

चिकित्सा शिक्षा और गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि धर्मगुरुओं से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है। हॉट स्पाट बन चुके भोपाल की नगर निगम सीमा में 24 जुलाई से 3 अगस्त तक पुन: लॉकडाउन लागू किया गया है।

भोपाल जिले में रहेगा 10 दिवसीय लॉकडाउन

इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 24 जुलाई रात्रि 8 बजे से भोपाल में लागू होने वाला 10 दिवसीय कंपलीट लॉकडाउन संपूर्ण जिले में होगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस दौरान दवाओं, सब्जी, फल, दूध आदि अतिआवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। गरीब वर्ग की सुविधा के लिए शासकीय उचित मूल्य की दुकानें खुली रहेंगी। सभी निजी कार्यालय एवं व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे। सभी उद्योग चालू रहेंगे तथा औद्योगिक क्षेत्रों में आने-जाने के लिए फैक्ट्री स्वामी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए परिचय-पत्र मान्य किए जाएंगे। अति आवश्यक कार्य से जिले की सीमाओं के अंदर-बाहर जाने के‍ लिए ई-पास दिए जाएंगे।

संपूर्ण भोपाल जिले में 24 जुलाई की रात्रि से पूर्ण लॉकडाउन घोषित, आदेश जारी

वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से संपूर्ण भोपाल जिले में 24 जुलाई की रात्रि आठ बजे से दस दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन घोषित करते हुए आज रात इस संबंध में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी कर दिए।

आदेश के अनुसार लॉकडाउन चार अगस्त की सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। आदेश के अनुसार टोटल लॉकडाउन में सामान्यत: किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। जिले के अंदर आवागमन और जिले में बाहर से आने जाने के लिए अनुमति नहीं रहेगी।

कोरोना की चेन तोड़ने भोपाल में लगाया लॉकडाउन: नरोत्तम

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए भोपाल में लॉकडाउन लगाया गया है।

श्री मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए भोपाल में लॉकडाउन लगाया है, ग्वालियर और मुरैना में लॉक किया, तो अच्छे नतीजे आए। धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों से हम बात कर रहे हैं। मीडिया भी जागरुकता लाने में साथ है। सब मिलकर काेरोना महामारी पर जनभागीदारी से नियंत्रण करेंगे।

नरोत्तम की कोरोना को लेकर राजनीति नहीं करने की अपील

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना को वैश्विक महामारी बताते हुए आज सभी जनप्रतिनिधियों से इसको लेकर राजनीति नहीं करने की अपील की है।

श्री मिश्रा ने ट्वीट कर कहा ‘कोरोना एक वैश्विक महामारी है और हर जान की सुरक्षा करनी है। इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों से भी हमारी अपील है कि वो बीमारी पर राजनीति न करें, साथ मिलकर कोरोना पर काबू करने के लिए जनजागरुकता लाएं।’

उन्होंने ‘सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना को लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए पर्याप्त और निशुल्क व्यवस्था की है। सरकारी और निजी सभी अस्पतालों में मरीजों का इलाज हो रहा है, सरकार को एक-एक नागरिक की चिंता है, सबका ख्याल रखा जा रहा है।

गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में आगे कहा ‘कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भोपाल में लागू होने वाले लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी होने वाली है। हमने इसकी पूर्वसूचना जनता को इसलिए दे दी है, ताकि वो दो दिन में अगले 10 दिन की तैयारी कर लें, ऐन वक्त पर भीड़-भाड़ और आपाधापी न हो।’

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू:दक्षिण कश्मीर हिमालय पर्वत में स्थित पवित्र अमाननाथ गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा पर अभी अंतिम निर्णय नहीं attacknews.in

श्रीनगर 14 जून । भले ही श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने अभी तक दक्षिण …

मुख्य न्यायाधीश ए वी रमन ने की भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना attacknews.in

तिरुमला, 11 जून । मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) ए.वी. रमन ने परिवार के सदस्यों के साथ …

अजमेर की सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में नजराना (चढ़ावा) को लेकर दरगाह कमेटी, अंजुमन सैयद जादगान एवं अंजुमन शेख जादगान के बीच विवाद गहराया,मामला पुलिस की चौखट तक पहुंचा attacknews.in

अजमेर 07 जून । राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की …

ओडिशा में यास तूफान के कारण निलंबित जगनाथ यात्रा के तीन रथों के निर्माण कार्य को फिर से शुरु किया गया attacknews.in

  पुरी, 5 जून  । ओडिशा में यास तूफान के कारण निलंबित जगनाथ यात्रा के …

कन्नौज के मानीमऊ में गंगा का जलस्तर बढ़ने से रेती में दफन शव उतराकर बहने लगे,अभी भी दफनाये जा रहे हैं शव, देखने, रोकने और टोकने वाला कोई नहीं attacknews.in

कन्नौज 2 जून । उत्तर प्रदेश के कन्नौज के मानीमऊ में गंगा का जलस्तर बढ़ने …