भोपाल, 01 नवंबर । मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं संबोधित करने के साथ ही ‘रोड शो’ किए।
श्री चौहान ने ग्वालियर जिले के डबरा में कल रात रोड शो के बाद वहीं पर विश्राम किया। इसके बाद वे आज सुबह देवास जिले के हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और लोगों को संबोधित करने के साथ भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वे मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे ओर शामगढ़ में मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर के दर्शनों के बाद क्षेत्र में रोड शो किया।
कमलनाथ का मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज मुरैना विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी राकेश मावई के पक्ष में रोड शो किया।
रोड शो के दौरान श्री कमलनाथ का काफिला शहर के विभिन्न मार्गों से निकलता हुआ जीवाजी गंज स्थित अग्रसेन पार्क पहुंचा और वहां अग्रसेन की प्रतिमा पर श्री कमलनाथ ने माल्यार्पण किया। उनके साथ रोड शो में कांग्रेस के स्टार प्रचारक आचार्य प्रमोद कृष्णन, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई तथा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा सरकार विकास और कल्याण के कार्यो में कोई कमी नहीं रहने देगी: शिवराज
देवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने हमेशा से जनता के कल्याण और विकास के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का काम किया है और आगे भी वह इसी तरह से विकास और कल्याण के कार्य करती रहेगी।
श्री चौहान जिले के हाटपिपल्या में भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के लिए आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यह बाते कही। इससे पहले उन्होंने रोड शो भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार विकास और कल्याण के कार्यों में कोई कमी नहीं रहने देगी। भाजपा सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं का दर्द समझा है और उनके विकास के कार्यों को करने का काम किया है।
रोड शो में अपने स्वागत से अभिभूत श्री चौहान ने कहा कि माताओं, बहनों, बेटियों ने फूल बिछाए हैं, बेटियों ने तिलक लगाकर मेरा स्वागत किया है, वह उनके रास्ते में कांटे कभी नहीं रहने देंगे। बेटियों की जिंदगी में कभी अंधेरा नहीं रहने देंगे। इस दौरान उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला किया और कहा कि प्रदेश में 15 माह कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन हाटपिपल्या के लिए 15 रूपए के विकास कार्य नहीं किए। जब यहां के विधायक उनके पास विकास कार्यों के लिए जाते थे, तो पैसों रोना रोकर बात को टाल देते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के अभूतपूर्व संकट के दौरान कुछ दिक्कतें जरूर हैं, लेकिन विकास कार्यों, लोगों के कल्याण के कार्यों के लिए हमारा खजाना हमेशा भरा हुआ है। हमने कोरोना काल में भी विकास कार्यों को करने में कोई कमी नहीं की है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य करने के लिए इच्छाशक्ति चाहिए और कांग्रेस के पास यह इच्छाशक्ति कभी नहीं रही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के हितों के लिए जिन योजनाओं को शुरू किया था जिसे कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद उन सभी योजनाओं को बंद कर दिया और सिर्फ तबादला उद्योग, लूटमार, मकानों की तोड़ाफोड़ी ही चलती रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हाटपिपल्या के हर घर तक नर्मदा का पानी पहुंचाने के लिए काम शुरू किया जाएगा।
सभा से पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो की शुरूआत हाटपिपल्या के देवगढ़ चौराहा से हुई। इसके बाद रोड शो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड पहुंचा, जहां पर मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री का जगह जगह स्वागत किया गया। सभा के दौरान पूर्व मंत्री दीपक जोशी, गायत्री राजे पंवार, दिलीप सिंह परिहार, अभिलाष पांडे, राजीव खंडेलवाल, नंदकिशोर पाटीदार, विक्रम सिंह पंवार सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।