Home / राजनीति / भारतीय जनता पार्टी की रोम-रोम में बसे हुये हैं भगवान राम attacknews.in
attacknews.in
उमा भारती

भारतीय जनता पार्टी की रोम-रोम में बसे हुये हैं भगवान राम attacknews.in

सिवनी (मप्र), 25 नवंबर । केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि राम तो भाजपा के रोम-रोम में बसे हैं और राम उसे 24 घंटे याद आते हैं।

उन्होंने यह बात कांग्रेस के इस आरोप के जवाब में कही कि भाजपा को चुनाव से पहले राम याद आते हैं।

बरघाट स्टेडियम मैदान में शनिवार देर रात आमसभा को सम्बोधित करते हुए उमा भारती ने कांग्रेस के आरोप के जवाब में कहा, ‘‘ऐसा बिल्कुल नहीं है। हमने यहां का चुनाव सड़क, बिजली, पानी की बुरी अवस्था के आधार पर लड़ा था। राम तो हमें 24 घंटे याद आते हैं, चुनाव के पहले भी याद आते हैं, चुनाव के बाद भी याद आते हैं। राम तो हमारे रोम-रोम में बसे हैं। राम हमारी आन-बान और शान हैं। राम के लिए हमारे प्राण अर्पित हैं। हमने 2003 में जो चुनाव लड़ा, वो सड़क, बिजली-पानी की हालत पर लड़ा था।’’

मध्य प्रदेश में भाजपा 2003 से लगातार सत्तारूढ़ है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं यहां से सब छोड़कर चली गई थी तो शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने। उन्होंने हमारे किए गए वादों को पूरा किया। आज मध्य प्रदेश की सड़कें बहुत अच्छी हैं, 24 घंटे बिजली है। मध्य प्रदेश सिंचाई में, खेती में हिन्दुस्तान में नंबर एक राज्य हो गया है। यानी शिवराज सिंह जी ने वे सारे सपने पूरे कर दिए जो हमने 2003 में जनता को दिखाए थे और जो वादे हमने किए थे।’’

उमा भारती ने कहा, ‘‘एक बात रह गई और हमने शिवराज जी को कहा है कि इसलिए आपको एक बार और मध्य प्रदेश में सरकार बनानी है। वह बात यह है कि मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति औसत आय देश में सबसे ज्यादा होनी चाहिए।’’

भाजपा नेता ने कहा कि आज महिलाएं घर से निकलने लगी हैं, पंच बनती हैं, सरपंच बनती हैं, मुख्यमंत्री बनती हैं। महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस अधिकारी और दूसरे पदों तक पहुंच रही हैं। जैसे ही महिलाएं घर से बाहर निकलीं, उन पर हमले बढ़ गए और पूरी दुनिया में हमले बढ़ गए। भारतवर्ष की ही कहानी नहीं है, पूरी दुनिया में यही स्थिति है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश का एकमात्र राज्य है जिसने कानून बनाकर 40 दिन में फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई कर दुष्कर्म के दोषियों को फांसी देने का प्रावधान किया है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भारती ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस हारी है, वहां दोबारा वापस नहीं लौट पाई है। अब कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में बैठने लायक नहीं बची है। कांग्रेस के नेता संसद में जिस तरह की हरकत करते हैं, वह अशोभनीय है। इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि आने वाले चुनाव परिणाम में कांग्रेस की भूमिका विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं होगी। किसी नए विपक्ष का उदय होगा।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे