शिवपुरी/भोपाल 15 नवंबर । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि पार्टी के वचनपत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध लगाने के बारे में कोई बात नहीं की गयी है।
श्री सिंधिया ने यहां हवाईपट्टी पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि संघ की सरकारी परिसरों में शाखाएं लगाने पर प्रतिबंध संबंधी जो नियम केंद्र सरकार ने बनाए हैं, वे केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों पर पहले से लागू होते आ रहे हैं। वे ही नियम आगे से लागू होंगे और वचनपत्र में इससे हटकर कोई नयी बात नहीं है।
श्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणावीर बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कर्ज लगातार बढ़ता चला आ रहा है। युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं। उद्योग धंधे नहीं होने से किसान भी परेशान हैं। ऐसी स्थिति में जनता सत्ता परिवर्तन करेगी और फिर राज्य में खुशहाली के दिन आएंगे।
कमलनाथ को गुमशुदा विकास की तलाश:
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के प्रमुख कमलनाथ ने आज सोशल मीडिया पर ‘गुमशुदा विकास’ से लौट कर मध्यप्रदेश आने की अपील की।
श्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस गुमशुदा विकास से लौट आने की अपील कर रही है।
किसी खोया-पाया विज्ञापन की तर्ज पर उन्होंने लिखा है कि मध्यप्रदेश में 15 वर्षीय विकास गुमशुदा है, जिसका रंग उड़ा हुआ है, वह दुबला-पतला बीमारियों से ग्रसित, कुपोषण का शिकार है। वह मध्यप्रदेश छोड़ कर कहीं चला गया है।
उन्होंने ‘विकास’ से लौट कर आने की अपील करते हुए लिखा है कि कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में हमेशा तुम्हारा ख्याल रखा है। अब पार्टी ने पूरे प्रदेश में तुम्हे लाने की तैयारियां कर ली हैं, अब तुम्हें भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस तुम्हें हर हाल में बुला लेगी और मध्यप्रदेश की तरक्की का परचम पूरे देश में फहराएगी।
attacknews.in