भोपाल, 11 फरवरी । मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि ‘धर्म स्वातंत्र्य कानून’ को लेकर प्रदेश में 23 मामले जनवरी से लेकर अब तक दर्ज हुए हैं, जिसमें सर्वाधिक मामले भोपाल संभाग में दर्ज हुए हैं।
श्री मिश्रा ने यहां अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि यह आंकडे अभी एक माह के हैं।
उन्होंने कहा कि धर्म स्वातंत्र्य कानून को लेकर अब तक दर्ज हुए मामलों में सबसे ज्यादा मामले भोपाल संभाग के हैं, जहां सात मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, इंदौर में पांच, जबलपुर और रीवा संभागों में चार-चार एवं ग्वालियर संभाग में तीन मामले इस कानून के तहत दर्ज हुए हैं।
उन्होंने कहा कि वह पहले से कह रहे हैं कि यह गंभीर विषय है और बड़े पैमाने में प्रदेश के अंदर इस तरह के काफी लोग सक्रिय है, जिसके पर अंकुश लगना चाहिए और प्रदेश ने यह पहल की है।