बैतूल, 16 मार्च । मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र के ग्राम बगडोना में आज सुबह लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षक के निवास पर छापामार कार्रवाई कर करीब पांच करोड़ रूपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया।
लोकायुक्त पुलिस भोपाल के निरीक्षक सलील शर्मा ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाढाना में पदस्थ शिक्षक पंकज श्रीवास्तव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत लोकायुक्त को मिली थी। इस पर करीब 15 लोगों की टीम ने सुबह करीब सात बजे पंकज श्रीवास्तव के बगडोना स्थित आवास पर छापामार कार्रवाई की, जो दोपहर बाद भी जारी है।
प्रारंभिक जांच में इनकी बैतूल, भोपाल, नागपुर एवं छिंदवाड़ा में करीब 25 संपत्तियों जिसमें मकान, दुकान, आईटीआई, कृषि भूमि आदि संपत्ति के होने का पता चला है।
इसकी कीमत करीब पांच करोड़ रूपए आंकी है।संपत्ति के सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।पंकज श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उन्होंने बताया कि लोकायुक्त की एक अन्य टीम ने पंकज श्रीवास्तव के भोपाल स्थित एक मकान पर छापा मारा है।