पटना/नई दिल्ली 15 जून ।लोक जनशक्ति पार्टी( लोजपा) में मचे राजनीतिक घमासान के बीच पार्टी संसदीय दल के नेता बने बिहार में हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस खेमे ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को जहां अध्यक्ष पद से हटा दिया है, वहीं चिराग खेमे ने श्री पारस समेत पांच सांसदों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
श्री चिराग पासवान ने पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक की, जिसमें कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए ।
बैठक में सर्वसम्मत प्रस्ताव किया पारित कि जिन पांच सांसदों ने बगावत की है, उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाए। शेष सभी लोग संगठन में काम करते रहेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे।
इसके बाद श्री पासवान ने श्री पारस समेत पांचों सांसदों को तत्काल पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा की। इन सभी सांसदों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और राष्ट्रीय नेतृत्व के खिलाफ साजिश करने का दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।
इससे पूर्व श्री पारस ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह को अब कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया है। श्री सिंह को जिम्मेवारी दी गई है कि वह पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे। इसके लिए 17 जून को पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें नए अध्यक्ष का चुनाव होगा।