Home / खेलकूद / सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए लिया जा रहा है इस खिलाड़ी का नाम लेकिन इतने सालों तक उसे फिट रहना होगा attacknews.in
London: Indian legendary cricketer Sachin Tendulkar during the final match of the 2019 World Cup between New Zealand and England at the Lord's Cricket Stadium in London, England on July 14, 2019. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए लिया जा रहा है इस खिलाड़ी का नाम लेकिन इतने सालों तक उसे फिट रहना होगा attacknews.in

मुंबई, 25 अप्रैल । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली लीजेंड सचिन तेंदुलकर के 100 अंतर्राष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

ली ने शनिवार को क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, “मेरा मानना है कि विराट के पास सचिन को पीछे छोड़ने के लिए वो सभी तीन खूबियां है जो चाहिए। लेकिन जब हम सचिन की बात करते है तो क्रिकेट के भगवान को पीछे छोड़ना आसान नहीं होगा और हमें इंतजार करना होगा।”

सचिन ने वनडे में 49 शतक बनाये थे जबकि विराट के 248 मैचों से 43 शतक हैं। सचिन के टेस्ट में 51 शतक हैं और विराट के 86 मैचों से 27 शतक हैं।कुल मिला कर विराट के अबतक 70 अंतराष्ट्रीय शतक है और वह सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने से 30 शतक पीछे है।

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि विराट अगर सात-आठ साल और क्रिकेट खेलते है तो वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, “विराट की बल्लेबाज के तौर प्रतिभा अद्भुत है,उनके पास जबरदस्त फिटनेस हैऔर उनकी मानसिक शक्ति बेहद मजबूत है। उनके पास विदेशों में मुश्किल मुकाबलों को खेलने की क्षमता है।”

ब्रेट ली ने कहा, “ विराट के पास सचिन को पीछे छोड़ने के लिए सभी तीनों गुण मौजूद हैं। लेकिन हम सचिन जैसे महान खिलाड़ी की बात कर रहे हैं और कोई भगवान से कैसे आगे निकल सकता है। इसलिए हमें सिर्फ इन्तजार करना होगा।”

उन्होंने कहा, “हम अविश्सनीय आंकड़ों की बात कर रहे हैं और अगर विराट सात-आठ साल इसी तरह से क्रिकेट खेलते हैं तो संभव है कि वह बड़े आराम से सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।”

नर्वस नाइन्टीस के शिकार नहीं होते तो सचिन के होते 128 शतक

रिकार्डों के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर 24 साल के अपने शानदार और चमकदार करियर में यदि नर्वस नाइन्टीस के शिकार नहीं होते तो उनके खाते में 128 शतक होते।

आज 47 वर्ष के हुए सचिन ने अपने करियर में टेस्ट और वनडे को मिलकर कुल 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाये जो विश्व रिकॉर्ड है। सचिन ने 200 टेस्ट में 51 शतक और 463 वनडे में 49 शतक बनाये। सचिन ने 2013 में अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश के सभी खेल अलंकरण पुरस्कारों के आवदेन की तिथि बढ़ी,आवेदन 15 जून तक आमंत्रित attacknews.in

  भोपाल,27 मई ।मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग ने विक्रम, एकलव्‍य, विश्‍वामित्र, प्रभाष …

सात राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी भारत सरकार;महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में स्थापित होने वाले प्रत्येक केंद्र में किसी एक खेल की सुविधा उपलब्ध होगी attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 मई । खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के …

कोरोना के आगे आईपीएल भी पस्त :बायो बबल में भी कई मामले आने के बाद लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित,बाकी मैच कब होंगे,पता नहीं? attacknews.in

नयी दिल्ली, चार मई । जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले …

आस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म,टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ॠषभ पंत ने महेन्द्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ा attacknews.in

ब्रिसबेन, 19 जनवरी ।आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत …

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम नस्लभेद का शिकार: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज को दर्शकों की भीड़ ने ‘ब्राउन डॉग’, ‘बिग मंकी’ कहा,2007-08 में हुए दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी attacknews.in

नयी दिल्ली/ सिडनी/ दुबई , 10 जनवरी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने …