Home / राजनीति / लालू प्रसाद यादव 11वीं बार चुने गये राजद के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपने खास अंदाज में विरोधियों पर साधा निशाना attacknews.in
लालू प्रसाद यादव

लालू प्रसाद यादव 11वीं बार चुने गये राजद के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपने खास अंदाज में विरोधियों पर साधा निशाना attacknews.in

पटना 3 दिसम्बर ।चारा घोटाला मामले में जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 11वीं बार आज पार्टी के निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए।

राजद के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने यहां बताया कि वर्ष 2019-2022 के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र श्री लालू प्रसाद यादव की ओर से नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है। श्री यादव की ओर से चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।

श्री गगन ने बताया कि पटना स्थित पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में श्री यादव के पुत्र एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और विधायक तेज प्रताप यादव ने नामांकन पत्र जमा कराया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, विधायक भोला यादव के साथ ही बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। राजद अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के निर्वाचन के लिए भी आज ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद श्री यादव के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा कर दी गई।

मोहब्बत हमारी भी, बहुत असर रखती है : लालू

उधर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने ख़ास अंदाज में आज एक बार फिर अपने विरोधियों पर निशाना साधा है।

पूर्व रेल मंत्री श्री यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शायराना अंदाज में ट्वीट कर कहा गया, “मुझे अभी किसी ने याद किया क्या। बहुत हिचकी आ रही है.. मोहब्बत हमारी भी, बहुत असर रखती है, बहुत याद आयेंगे, जरा भूल के तो देखो।”

इससे पूर्व शनिवार को भी श्री यादव प्याज की आसमान छूती कीमत को लेकर विरोधियों पर तंज कसते हुए उसकी तुलना अनार के दाम से की थी।

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे की कमाई बीते दस सालों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गयी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे का परिचालन अनुपात वित्त वर्ष 2017-18 में 98.44 फीसदी तक पहुंच चुका है। रेलमंत्री के तौर पर लालू यादव के कार्यकाल में भारतीय रेल मुनाफे में थी।

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद झारखंड की राजधानी रांची स्थित होटवार जेल में सजा काट रहे श्री यादव अस्वस्थ होने के कारण पिछले कुछ माह से रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाज करा रहे हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे