लखनऊ, 14 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने मंगलवार को आत्मदाह करने वाली महिला की बुधवार शाम इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।वहीं पुलिस ने महिला को आत्मदाह के उकसाने के आरोप में यूपी दलित कांग्रेस के अध्यक्ष आलोक प्रसाद को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि महाराजगंज जिले की निवासी अंजलि तिवारी ने मंगलवार दोपहर कैपिटल तिराहे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। महिला को लगभग 90 फीसदी जली हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज शाम उसने अंतिम सांस ली।
आत्मदाह के लिये उकसाने के आरोप में दलित कांग्रेस अध्यक्ष पुलिस हिरासत में
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने मंगलवार को आत्मदाह करने का प्रयास करने वाली महिला को आत्मदाह के उकसाने के आरोप में पुलिस ने यूपी दलित कांग्रेस के अध्यक्ष आलोक प्रसाद को हिरासत में लिया है।
श्री प्रसाद पर आरोप है कि उन्होने महाराजगंज से आयी महिला को आत्मदाह के लिये उकसाया। उन्हे गोमतीनगर पुलिस ने मध्य रात्रि के बाद आवास से हिरासत में ले लिया।
गौरतलब है कि महाराजगंज निवासी अंजलि तिवारी नामक महिला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय के गेट पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा ली थी। उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गयाथा ।
लखनऊ के हाइ सिक्यूरिटी जोन में फिर आत्मदाह
कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के निकट मंगलवार को युवती ने कथित रूप से ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्मदाह कर लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
पुलिस आयुक्त सुजीत कुमार ने बताया था कि महाराजगंज जिला निवासी अंजली तिवारी नामक महिला ने हजरतगंज क्षेत्र में कैपिटल सिनेमा तिराहे पर ई रिक्शा से उतर कर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा ली। कुछ ही सेकेंडों में हुयी इस घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंबल डालकर आग बुझायी। गंभीर हालत में महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।