बैंगलुरू 19 मई। राज्यपाल ने जेडीएस नेता कुमारस्वामी को शपथ के लिए निमंत्रण भेजा।
सोमवार को कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दोपहर 12 से 1 बजे के बीच में शपथ लेंगे। इस शपथ समारोह में महागठबंधन के लगभग सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
कुमारस्वामी के शपथ समारोह में बीएसपी प्रमुख मायावती, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, सपा नेता अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, टीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के सीएम केसीआर, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, डीएमके नेताओं, राजद नेता तेजस्वी यादव और आरएलडी नेता अजित सिंह को आमंत्रित किया गया है।
कुमारस्वामी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पर्सनली राहुल गांधी और सोनिया गांधी को आमंत्रित किया है।
गौरतलब है कि बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने 17 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी सरकार ने फ्लोर टेस्ट का सामना नहीं कर पाई और येदुरप्पा ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।attacknews.in