Home / खेलकूद / कोलकाता में गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच में भारत के सामने बांग्लादेश की टीम उनकी प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में 106 रन पर ढेर attacknews.in

कोलकाता में गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच में भारत के सामने बांग्लादेश की टीम उनकी प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में 106 रन पर ढेर attacknews.in

कोलकाता, 22 नवंबर ।इशांत शर्मा (22 रन पर पांच विकेट) की अगुवाई में तेज़ गेंदबाज़ों के घातक प्रदर्शन से भारत ने ईडन गार्डन मैदान पर शुक्रवार से शुरू हुये ऐतिहासिक गुलाबी टेस्ट के पहले दिन बंगलादेश को लंच के बाद 30.3 ओवर में मात्र 106 रन पर ढेर कर दिया।

भारत और बंगलादेश के बीच गुलाबी गेंद से यह पहला दिन रात्रि टेस्ट है और दो मैचों की सीरीज़ का दूसरा और अंतिम मैच है। बंगलादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जो सिरे से गलत साबित हुआ। मेहमान टीम ने लंच तक 21.4 ओवर में मात्र 73 रन जोड़कर छह विकेट और अगले सत्र में शेष 4 विकेट 33 रन जोड़कर गंवा दिये।

बंगलादेश की टीम ने अपनी प्रधानमंत्री शेख हसीना के सामने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम ने 106 रन पर घुटने टेक दिये। इशांत ने गुलाबी गेंद से कहर बरपाते हुये 12 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट झटके। उमेश यादव ने 7 ओवर में 29 रन पर तीन विकेट और मोहम्मद शमी ने 10.3 ओवर में 36 रन पर दो विकेट लिये। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पारी में मात्र एक ओवर फेंका जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला।

31 वर्षीय इशांत ने अपने करियर में 10वीं बार पारी में पांच विकेट हासिल किये और 96 टेस्टों में उनके 288 विकेट हो गये हैं। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ तिकड़ी ने बंगलादेशी बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। मेहमान टीम के ओपनर शादमन इस्लाम 29, लिट्टन दास 24 रिटायर्ड हर्ट और नईम हसन 19 रन बनाकर दहाई की संख्या में पहुंचने वाले तीन बल्लेबाज़ रहे। बंगलादेश के चार बल्लेबाज़ों का खाता तक नहीं खुला।

भारत-बंगलादेश टेस्ट के पहले दिन का स्कोरबोर्ड

भारत और बंगलादेश के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन स्काेर इस प्रकार रहा-

स्कोरबोर्ड

बंगलादेश पहली पारी

शादमान इस्लाम का साहा बो यादव………29
इमरूल काएस पगबाधा बो इशांत…………04
मोमिनुल हक का रोहित बो यादव………..00
मोहम्मद मिथुन बो यादव………………….00
मुशफिकुर रहीम बो शमी………………….00
महमूदुल्लह का साहा बो इशांत…………..06
लिट्टन दास रिटायर्ड हर्ट………………….24
नईम हसन बो इशांत……………………..19
इबादत हुसैन बो इशांत…………………….01
मेहदी हसन मिराज का पुजारा बो इशांत….08
अल अमीन हुसैन नाबाद………………….01
अबु जाएद का पुजारा बो शमी……………..00

अतिरिक्त ………14

कुल 30.3 ओवर, 106 ऑल आउट

विकेटपतन– 1-15, 2-17, 3-17, 4-26, 5-38, 6-60, 6-73, 7-82, 8-98, 9-105

गेंदबाजी

इशांत 12-4-22-5
उमेश 7-2-29-3
शमी 10.3-2-36-2
जडेजा 1-0-5-0

हसीना और ममता ने ऐतिहासिक गुलाबी गेंद टेस्ट का किया उद्घाटन

बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार सुबह ईडन गार्डन मैदान पर दोनों देशों के बीच गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट का पारंपरिक घंटा बजाकर उद्घाटन किया।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इस ऐतिहासिक क्रिकेट मैच का उद्घाटन करने के लिये बंगलादेश की प्रधानमंत्री सुबह यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पहुंची थीं जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने हवाई अड्डे पर उनकी अगुवानी की।

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने दोनों टीमों की दिन-रात्रि टेस्ट मैच की सहमति देने के बाद यह कदम उठाया है।

गुलाबी गेंद से ईडन गार्डन में खेले जाने वाले दिन-रात्रि टेस्ट मैच में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और कई अन्य प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ सेना के पैराट्रूपर मैदान के ऊपर से उड़ान भर कर इस ऐतिहासिक मैच के गवाह बनें।

पैराट्रूपरों ने दोनों देशों के कप्तानों को टॉस से पहले गुलाबी गेंद भी सौंपीं। इसके बाद हसीना और ममता ने पारंपरिक ईडन बेल बजाकर मैच का उद्घाटन किया। भारत और बंगलादेश के बीच दो टेस्टों की सीरीज़ का यह दूसरा मुकाबला है, जिसमें भारतीय टीम 1-0 से बढ़त बना चुकी है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश के सभी खेल अलंकरण पुरस्कारों के आवदेन की तिथि बढ़ी,आवेदन 15 जून तक आमंत्रित attacknews.in

  भोपाल,27 मई ।मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग ने विक्रम, एकलव्‍य, विश्‍वामित्र, प्रभाष …

सात राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी भारत सरकार;महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में स्थापित होने वाले प्रत्येक केंद्र में किसी एक खेल की सुविधा उपलब्ध होगी attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 मई । खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के …

कोरोना के आगे आईपीएल भी पस्त :बायो बबल में भी कई मामले आने के बाद लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित,बाकी मैच कब होंगे,पता नहीं? attacknews.in

नयी दिल्ली, चार मई । जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले …

आस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म,टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ॠषभ पंत ने महेन्द्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ा attacknews.in

ब्रिसबेन, 19 जनवरी ।आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत …

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम नस्लभेद का शिकार: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज को दर्शकों की भीड़ ने ‘ब्राउन डॉग’, ‘बिग मंकी’ कहा,2007-08 में हुए दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी attacknews.in

नयी दिल्ली/ सिडनी/ दुबई , 10 जनवरी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने …