Home / खेलकूद / कोलकाता में पिंक बाल के टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत विराट शतक और इशांत के कहर से ऐतिहासिक जीत की ओर attacknews.in

कोलकाता में पिंक बाल के टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत विराट शतक और इशांत के कहर से ऐतिहासिक जीत की ओर attacknews.in

कोलकाता, 23 नवंबर । कप्तान विराट कोहली (136 रन) के 27वें शतक और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (39 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत विश्व की नंबर एक टीम भारत ने बंगलादेश के खिलाफ ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट दूसरे दिन शनिवार को अपनी गिरफ्त में ले लिया और वह सीरीज में क्लीन स्वीप करने की दहलीज पर पहुंच गया है।

भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत को पहली पारी में इस तरह 241 रन की भारी भरकम बढ़त मिली। विराट ने 194 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 136 रन बनाये। बंगलादेश ने अपनी पहली पारी में 106 रन बनाये थे लेकिन दूसरी पारी में उसने बेहतर प्रदर्शन किया और स्टंप्स तक छह विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं। बंगलादेश को लगातार दूसरे मैच में पारी की हार से बचने के लिए अभी 89 रन और बनाने हैं।

पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने दूसरी पारी में अपनी लय बरकरार रखी और नौ ओवर में 39 रन पर चार विकेट ले लिए। इशांत के मैच में नौ विकेट हो गए हैं और वह अपने करियर में दूसरी बार मैच में 10 विकेट हासिल करने से एक विकेट दूर रह गए हैं। इशांत ने 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन मैच में 10 विकेट लिए थे। उमेश यादव ने 40 रन पर दो विकेट लिए।

बंगलादेश की दूसरी पारी की शुरुआत खौफनाक रही और उसके चार शीर्ष बल्लेबाज मात्र 13 रन तक पवेलियन लौट गए। इशांत ने इनमें से तीन और उमेश यादव ने एक विकेट लिया। इशांत ने शादमन इस्लाम (0), कप्तान मोमिनुल हक़ (0) और इमरुल कायेस (5) के विकेट झटके जबकि उमेश ने मोहम्मद मिथुन (6) को आउट किया।

चार विकेट मात्र 13 रन पर गिर जाने पर ऐसा लगने लगा था कि मैच दूसरे दिन ही निपट जाएगा लेकिन मुशफिकुर रहीम (नाबाद 59) और महमूदुल्लाह (39 रिटायर्ड हर्ट) ने पांचवें विकेट के लिए 120 रन जोड़कर भारत की जीत का इन्तजार तीसरे दिन पहुंचा दिया। महमूदुल्लाह हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पवेलियन लौटे और अब यह देखना होगा कि वह तीसरे दिन दोबारा बल्लेबाजी करने उतर पाते हैं या नहीं। महमूदुल्लाह ने 41 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए हैं।

इस जोड़ी के टूटने के बाद भारत ने दो विकेट और हासिल कर लिए। इशांत ने मेहदी हसन को आउट कर अपना चौथा विकेट लिया। हसन ने 22 गेंदों पर 15 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। उमेश ने तेजुल को 33 वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया और इसके साथ ही दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया। तेजुल ने 24 गेंदों पर 11 रन बनाये बंगलादेश की पारी की हार से बचने की सारी उम्मीदें मुशफिकुर पर टिकी हुई हैं जिन्होंने एकतरफा संघर्ष करते हुए 70 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 59 रन बना लिए हैं।

इससे पहले भारत ने दूसरे दिन तीन विकेट पर 174 रन से आगे खेलना शुरू किया था। विराट ने 59 रन और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे ने 23 रन से अपनी पारियों को आगे बढ़ाया। विराट ने 194 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 136 रन बनाये। विराट के करियर का यह 27वां टेस्ट शतक था और इसके साथ ही सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर आ गये। रहाणे ने 51 रन बनाये। इसके बाद बंगलादेशी गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और भारत के विकेट झटके।

भारत का स्कोर 89.4 ओवर में जब नौ विकेट पर 347 रन था तो विराट ने भारत की पारी घोषित कर दी। रवींद्र जडेजा ने 12 और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने नाबाद 17 रन बनाये। मोहम्मद शमी 10 रन पर नाबाद रहे।

भारतीय टीम ने लंच तक 76 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाये थे। विराट और रहाणे ने चौथे विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी की। रहाणे ने 69 गेंदों में सात चौके लगाकर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक बनाया।

रहाणे को तैजुल इस्लाम ने इबादत हुसैन के हाथों कैच कराकर बंगलादेश के लिये दिन का पहला और भारतीय पारी को चौथा विकेट निकाला। हालांकि इसके बाद लंच तक बंगलादेश को कोई और सफलता नहीं मिली और कप्तान विराट लंच तक 130 रन बना चुके थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 27वां शतक पूरा किया और ऐतिहासिक गुलाबी गेंद टेस्ट को अपनी शतकीय पारी से यादगार बनाया।

विराट ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिये 53 रन की साझेदारी की। लंच के बाद जडेजा सबसे पहले आउट हुये जिन्हें अबु जाएद ने पगबाधा किया। जडेजा का विकेट 289 के स्कोर पर गिरा और भारतीय पारी के 300 रन पूरे होने के कुछ देर बाद ही विराट भी पवेलियन लौट गये। इबादत हुसैन ने विराट को तैजुल के हाथों कैच कराया।

इसके बाद भारत के विकेट बराबर गिरते रहे। अल अमीन ने रविचंद्रन अश्विन (9) और इशांत शर्मा (0) के विकेट झटके जबकि जाएद ने इशांत को खाता नहीं खोलने दिया। विराट ने दूसरे सत्र में भारतीय पारी घोषित कर दी। साहा 41 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन और शमी पांच गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 10 रन बनाकर नाबाद रहे। अल अमीन ने 85 रन पर तीन विकेट, इबादत ने 91 रन पर तीन विकेट और जाएद ने 77 रन पर दो विकेट लिये।

दूसरे दिन का स्कोरबोर्ड

भारत और बंगलादेश के बीच दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्कोर इस प्रकार रहा:

स्कोरबोर्ड

बंगलादेश: पहली पारी 106

भारत: पहली पारी

मयंक अग्रवाल का हसन बो अल-अमीन……………. 14
रोहित शर्मा पगबाधा बो इबादत हुसैन………………… 21
चेतेश्वर पुजारा का शादमन बो इबादत हुसैन………… 55
विराट कोहली का तेजुल बो इबादत …………………..136
अजिंक्या रहाणे का इबादत बो तेजुल ………………….51
रवींद्र जडेजा बो जायेद…………………………………. 12
रिद्धिमान साहा अविजित……………………………….. 17
रविचंद्रन अश्विन पगबाधा बो अल-अमीन…………… 09
उमेश यादव का शादमन बो जायेद…………………… 00
इशांत शर्मा पगबाधा बो अल-अमीन………………….. 00
मोहम्मद शमी अविजित………………………………… 10

अतिरिक्त: 22

कुल: 89.4 ओवर में 9 विकेट पर 347

विकेट पतन: 1-26, 2-43, 3-137, 4-236, 5-289, 6-308, 7-329, 8-330, 9-331

गेंदबाजी

अल अमीन……… 22.4-3-85-3
अबू जायेद………. 21-6-77-2
इबादत…………… 21-3-91-3
तेजुल…………….. 25-2-80-1
राज

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश के सभी खेल अलंकरण पुरस्कारों के आवदेन की तिथि बढ़ी,आवेदन 15 जून तक आमंत्रित attacknews.in

  भोपाल,27 मई ।मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग ने विक्रम, एकलव्‍य, विश्‍वामित्र, प्रभाष …

सात राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी भारत सरकार;महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में स्थापित होने वाले प्रत्येक केंद्र में किसी एक खेल की सुविधा उपलब्ध होगी attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 मई । खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के …

कोरोना के आगे आईपीएल भी पस्त :बायो बबल में भी कई मामले आने के बाद लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित,बाकी मैच कब होंगे,पता नहीं? attacknews.in

नयी दिल्ली, चार मई । जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले …

आस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म,टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ॠषभ पंत ने महेन्द्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ा attacknews.in

ब्रिसबेन, 19 जनवरी ।आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत …

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम नस्लभेद का शिकार: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज को दर्शकों की भीड़ ने ‘ब्राउन डॉग’, ‘बिग मंकी’ कहा,2007-08 में हुए दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी attacknews.in

नयी दिल्ली/ सिडनी/ दुबई , 10 जनवरी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने …