खरगोन, 26 मई। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में 2000 जिलेटिन रॉड और अन्य सामग्री के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बलक्वाड़ा थाना के नगर निरीक्षक वरुण तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बेगंदी मिर्जापुर रोड पर ग्राम मिर्जापुर के पास एक पिकअप वाहन से कल 2000 जिलेटिन रॉड, आठ फ्यूज वायर तथा 300 नग आईईडी बरामद की गई।
पिकअप वाहन में बैठे शोभा लाल जाट निवासी भीलवाड़ा जिला, हाल मुकाम ठीकरी (बड़वानी) देवी सिंह उदावत निवासी जोधपुर जिला बिलाड़ा थाना राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के पास इस विस्फोटक सामग्री के वैध दस्तावेज या लाइसेंस नहीं प्राप्त हुए और तीनों सामानों को एक साथ परिवहन करना बेहद खतरनाक था।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर इस सामग्री खरीदने वाले भारत निवासी रसवा थाना बलकवाड़ा को भी गिरफ्तार किया गया है।
उसके पास भी इन विस्फोटकों को खरीदने बेचने अथवा रखने का कोई दस्तावेज नहीं पाया गया।
आरोपियों ने बताया कि वह इनकी मदद से कुएं और नहर में विस्फोट कर उसे गहरा करते हैं।
तीनों को आज कसरावद स्थित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।