खरगोन 22 मार्च ।मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र के खंगवाड़ा में प्रेम प्रसंग से आक्रोशित होकर किशोरी की हत्या करने के आरोप में आज उसके माता-पिता समेत पांच परिजनों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 17 वर्ष की रेशमा की हत्या के आरोप में उसके पिता राकेश, मां रेखा ,भाई रोहित ,बुआ पिंकी तथा फूफा महेश को आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि 17 मार्च को राकेश और उसकी पत्नी रेखा ने सनावद थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग लड़की को 16 मार्च की शाम कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है।
इसके चलते सनावद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपहरण का प्रकरण दर्ज कर विवेचना आरंभ की थी।
उन्होंने बताया कि 18 मार्च को किशोरी का शव उसके घर से कुछ दूर पर खेत में बने एक कुएं में मिला।
शव के पोस्टमार्टम से पता चला कि उसकी मृत्यु पानी में डूबने से ना होकर मुंह दबाकर दम घुटने से हुई है।
इस मामले में एसडीओपी बड़वाह मान सिंह ठाकुर के निर्देशन में एक टीम गठित की गई।
इसी दौरान लड़की के प्रेम प्रसंग का पता चलने पर पुलिस ने उसके माता-पिता व अन्य परिजनों से पूछताछ की जिस में घटना का खुलासा हो गया।
दरअसल घटना के दिन बुआ पिंकी ने राकेश व रेखा को बताया था कि रेशमा के पास एक मोबाइल है, जिससे वह किसी से बात करती है।
इस पर पूछे जाने पर रेशमा ने उन्हें कुछ नहीं बताया और प्रतिक्रिया स्वरूप सभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की ।
जब वह भया क्रांत होकर घर से भाग रही थी, तब सभी ने मिलकर एक दुपट्टे से उसका मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
रात को शव को घर के दूसरे कमरे में छिपा दिया गया और सुबह खेत के कुएं में फेंक दिया।
सनावद के थाना प्रभारी ललित सिंह डागुर ने बताया कि किशोरी एक अन्य जाति के युवक से प्यार करती थी।
और इस बात को लेकर दोनों परिवारों में कई बार विवाद भी हुआ था।
उन्होंने बताया कि उक्त मोबाइल युवक ने ही रेशमा को दिया था, किंतु दोनों के द्वारा इस बात से इंकार कर दिए जाने के चलते परिजनों को नाराजगी हो गई।
उनका कहना था कि बारंबार मना करने के बावजूद दोनों नहीं मान रहे थे।