खरगोन 10 अक्टूबर ।मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा खरगोन जिले के कसरावद से कांग्रेस विधायक सचिन यादव के खाते से 20 लाख रुपए ट्रांसफर करने की ठगी का मामला सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सब्जी मंडी शाखा खरगोन के उप प्रबंधक दीपक तिवारी की शिकायत पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना आरंभ कर दी गई है और करीब साढ़े तीन लाख रुपये होल्ड कर रिकवर भी कर लिए गए हैं।
जानकारी अनुसार, अज्ञात बदमाश ने धोखाधड़ी से पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव के खरगोन एसबीआई बैंक शाखा सब्जी मंडी से फर्जी फोन कर 20 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर करवाई।
सचिन यादव की निमाड़ मोटर्स फर्म के तीन खातों का लेटर भेज, फोन से बैंक मैनेजर को राशि ट्रांसफर करने का फोन लगाकर धोखाधड़ी की। इतना ही नहीं आरोपित ने मोबाइल पर सचिन यादव बनकर फोन लगाया।
सचिन यादव को रकम निकासी का मैसेज मिलने के बाद धोखे की जानकारी लगी। उन्होंने तत्काल बैंक एवं पुलिस को सूचना दी। शनिवार को मामला सामने आने के बाद बैंक एवं पुलिस की मदद से साढ़े तीन लाख रिकवर कर लिये गए हैं, जबकि साढ़े सोलह लाख की राशि की बरामदगी और बदमाशों को पकड़ने में पुलिस जुटी हुई है।