Home / अपराध / खंडवा की रेल्वे पुलिस ने पुणे के व्यापारी के यहाँ 1 करोड़ की लूट करने वाले अपराधियों को धर-दबोचा Attack News
इमेज

खंडवा की रेल्वे पुलिस ने पुणे के व्यापारी के यहाँ 1 करोड़ की लूट करने वाले अपराधियों को धर-दबोचा Attack News

खंडवा (मध्यप्रदेश), 18 जून । महाराष्ट्र के पुणे में एक व्यापारी के घर से दो दिन पहले करीब एक करोड़ रूपये का सामान एवं नकदी लूटने वाले तीन लोगों को रेलवे पुलिस ने यहां गिरफ्तार कर लिया है।

खंडवा रेलवे पुलिस थाना प्रभारी डी एस बघेल ने आज बताया, ‘‘पुणे में व्यापारी विनोद त्रिपाठी के घर से 16 जून को करीब एक करोड़ रूपये का सामान एवं नकदी की लूटपाट करने वाले सात में से तीन आरोपियों को रेलवे पुलिस ने खंडवा रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में धर दबोचा है।’’ उन्होंने कहा कि पकड़े गये आरोपियों के नाम गोविंद परिहार, निरपुर (28) एवं पदम बहादुर (20) हैं और ये तीनों नेपाल के रहने वाले हैं।

बघेल ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी सागर को पुणे पुलिस पहले ही गिरफ्तार चुकी है। वह पुणे व्यापारी विनोद त्रिपाठी का घरेलू सहायक है और उसके घर में पिछले 10 साल से काम कर रहा था। बाकी तीन अन्य आरोपी फरार हैं।

उन्होंने कहा कि सागर ने अपने नेपाली साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

बघेल ने बताया कि पकड़े गए इन तीन आरोपियों के पास से रेलवे पुलिस ने नौ लाख के जेवरात, आई फोन और कुछ विदेशी मुद्रा बरामद की है। व्यापारी विनोद के घर से लूटे हुए माल का करीब 50 फीसदी माल इन तीन आरोपियों के कब्जे से जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे।

बघेल ने बताया कि पुणे रेलवे पुलिस ने इन आरोपियों के स्केच खंडवा रेलवे पुलिस को भेजे थे और हमें यह कहकर अलर्ट किया था कि ये आरोपी काशी एक्सप्रेस से नेपाल भागने वाले हैं। हालांकि, ये पुष्पक ट्रेन से खंडवा पहुंचे और उन्हें ट्रेन में ही दबोच लिया गया।

उन्होंने कहा कि पुणे की अपराध शाखा की टीम भी खंडवा पहुंच गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बाकी की रकम और रुपए कहां है, इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है। ये काफी शातिर किस्म के बदमाश हैं। घरों में लूटपाट और चोरी के लिए ये महाराष्ट्र समेत आसपास के मंडलों में कुख्यात हैं।

बघेल ने बताया कि सभी सातों आरोपी नेपाली हैं और पुणे में लोगों के घरों में घरेलू सहायक थे। वे पहले लोगों का दिल जीतते हैं और जब लोग इन पर विश्वास करने लगते हैं तो फिर यह घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि इन आरोपियों पर पुणे पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे