कोषिक्कोड, 12 फरवरी । जिले में राजनीतिक संघर्ष की दो अलग-अलग घटनाओं में कम-से-कम आठ लोग जख्मी हो गए। इन घटनाओं में माकपा, आरएसएस और आरएमपी के कार्यकर्ता कथित रूप से संलिप्त थे।
पुलिस ने आज बताया कि ये दोनों घटनाएं कल हुईं।
पहली घटना में कोइलांदी के निकट पुलियानचेरी में माकपा कार्यकर्ताओं पर हमले के बाद वाम दल एवं आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष हो गया।
माकपा के पांच कार्यकर्ता और भाजपा की तीन महिला कार्यकर्ता जख्मी हो गए।
वाम दल ने अपने कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में आज 12 घंटे की हड़ताल की।attacknews.in
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में वडकरा के निकट ओरकेटरी गांव में रिवोल्यूशनरी मार्क्सिस्ट पार्टी (आरएमपी) के कार्यालय पर कथित तौर पर माकपा से जुड़े कुछ लोगों ने हमला किया और लूटपाट की।
उन्होंने बताया कि एक ऑटो चालक और एक आरएमपी कार्यकर्ता के बीच बहस के बाद यह पूरा मामला शुरू हुआ।
माकपा और आरएमपी कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष के दौरान हुए पथराव में आरएमपी कार्यालय के निकट कई वाहनों और घरों को नुकसान पहुंचा।
इसी बीच आरएमपी के राज्य सचिव एम वेणु सहित 18 पार्टी कार्यकर्ताओं को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना में कितने लोग जख्मी हुए हैं, उनकी सटीक संख्या बाद में पता चलेगी।attacknews.in
पार्टी कार्यालय पर हमले के विरोध में आरएमपी कार्यकर्ताओं ने आज हड़ताल की।attacknews.in