नईदिल्ली 6 मार्च। आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चितंबरम को और तीन दिनों के लिए हिरासत में रखने का आदेश दिया है. इस मामले में मंगलवार को सीबीआई ने कार्ति को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया. इस दौरान सीबीआई ने पूछताछ के लिए उनकी हिरासत नौ दिन और बढ़ाने की गुजारिश की.
अदालत ने कार्ति की हिरासत नौ दिन और बढ़ाए जाने को लेकर सीबीआई की याचिका पर फैसला सुनाते हुए कार्ति की हिरासत को 3 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला सुनाया. वहीं कार्ति चिदंबरम की ज़मानत याचिका पर 9 मार्च को सुनवाई होगी.
सीबीआई ने कहा कि मामले में नए खुलासे हुए हैं और इन‘ नए तथ्यों’ से आमना-सामना करने के लिए हिरासत में उनसे पूछताछ जरूरी है. कार्ति की पांच दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद स्पेशल जज सुनील राणा के सामने उन्हें पेश किया गया.
जांच एजेंसी ने कहा कि पिछले चार दिनों में इस मामले की जांच काफी आगे बढ़ी है. लेकिन, कार्ति जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और वह अपने फोन का पासवर्ड भी नहीं बता रहे हैं. वह हर सवाल के जवाब में कह रहे हैं कि उन्हें राजनीतिक साजिश में फंसाया गया है.
सीबीआई की तरफ से दलील दे रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कार्ति को मुंबई ले जाया गया था. वहां मामले के सिलसिले में भायकला जेल में उनका आमना- सामना आईएनएक्स मीडिया के प्रोमटरों में से एक इंद्राणी मुखर्जी से कराया गया था. इंद्राणी का बयान सबूतों में से एक है.
सीबीआई ने कार्ति की जमानत याचिका का भी विरोध किया और कहा कि जांच अभी अहम मोड़ पर है. सीबीआई को उनकी जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय चाहिए.
सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सीबीआई किसी भी हाल में कार्ति को हिरासत में रखना चाहती है.attacknews.in