Home / राजनीति / Karnataka Updates: येद्दियुरप्पा ने भावुक भाषण देकर विश्वास मत से पहले दे दिया इस्तीफा Attack News
येद्दियुरप्पा

Karnataka Updates: येद्दियुरप्पा ने भावुक भाषण देकर विश्वास मत से पहले दे दिया इस्तीफा Attack News

बेंगलुरू , 19 मई । मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किये बगैर ही आज इस्तीफा देने की घोषणा कर दी।

उच्चतम न्यायालय ने कल आदेश दिया था कि येदियुरप्पा सरकार आज शाम चार बजे राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करें।

हालांकि राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं राजभवन जाऊंगा और अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। ’’

अपने भावनात्मक भाषण के बाद उन्होंने विधानसभा में कहा ,‘‘ मैं विश्वास मत का सामना नहीं करूंगा। मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं। ’’

येदियुरप्पा ने कहा कि वह अब ‘‘ लोगों के पास जायेंगे। ’’

उनके इस्तीफे के बाद अब राज्य में जद ( एस ) की राज्य इकाई के प्रमुख एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व में सरकार गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जद ( एस ) को कांग्रेस का समर्थन हासिल है।

कांग्रेस – जद ( एस ) गठबंधन ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 117 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।

दो सीटों पर विभिन्न कारणों से मतदान नहीं हुआ था जबकि कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव जीत थे।

अपडेट:-

16:39 (IST)

हमारे विधायकों को जो भी परेशानी हुई उसके लिए बीएस येदियुरप्पा जिम्मेदार हैं. मुझे कोई जल्दी नहीं है. हम राज्यपाल के न्यौते का इंतजार कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने दखल नहीं दिया होता तो बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग करती- एचडी कुमारस्वामी

16:37 (IST)

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “यह भारतीय राजनीति में ऐतिहासिक दिन है. बीएस येदियुरप्पा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए राजी हुए थे. लेकिन उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. यह लोकतंत्र की जीत है. राज्यपाल पर केंद्र सरकार का बहुत अधिक प्रेशर था. राज्यपाल का फैसला भारतीय लोकतंत्र पर एक धब्बा है. हम जनमत का सम्मान करते हैं.”

16:34 (IST)

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद जब कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से पूछा गया कि क्या उन्हें कांग्रेस का अमित शाह कहा जा सकता है? तो इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं एक छोटा सा कांग्रेस कार्यकर्ता हूं. हमने अपना बेस्ट किया. हम एक सेक्युलर सरकार बनाने में कामयाब हुआ. अपनी पार्टी की सेवा करना मेरा फर्ज था.’ बता दें कि कांग्रेस और जेडीएस विधायकों को बेंगलुरु से हैदराबाद ले जाने और वहां उनके रहने का इंतजाम करने में शिव कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण थी.

16:32 (IST)

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस और जेडीएस में खुशी की लहर है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘हम कांग्रेस, जेडीएस, बीएसपी और निर्दलीय विधायकों को बधाई देना चाहते हैं. जो केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियों के लालच में नहीं आए. हमारे कुछ विधायकों का अपहरण भी कर लिया गया था. बीजेपी ने उन्हें बंधक बनकर रखा था.’

16:29 (IST)

बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यंत्री ममता बनर्जी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने खुशी जाहिर की है. दोनों नेताओं ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है. ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘लोकतंत्र की जीत हुई है. कर्नाटक को बधाई. देवगौड़ा, कुमारस्वामी, कांग्रेस को बधाई. क्षेत्रीय फ्रंट की जीत हुई है.’

16:23 (IST)

अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन पहुंचे येदियुरप्पा

16:21 (IST)

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद विधानसभा में बेहद खुश दिखे कांग्रेस के डीके शिवकुमार, जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी और अन्य विधायक

16:16 (IST)

इस्तीफे की घोषणा करते हुए येदियुरप्पा ने कहा, “अगर हमारे पास 113 सीटें होती तो हम इस राज्य का भाग्य बदल देते लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुझे उम्मीद थी कि कुछ विधायक मेरी तरफ आ जाएंगे. मैं जनता से वादा करता हूं के लोकसभा चुनाव में हम कर्नाटक की सभी 28 सीटें जीतेंगे. अगले विधानसभा चुनाव में हम 150 सीटें जीतेंगे. इस सेशन के बाद मैं पूरे राज्य का दौरा करूंगा. मैं अपने दम पर पार्टी को सत्ता में लाऊंगा. विधायक डरे हुए हैं. जेडीएस और कांग्रेस उनका शोषण कर रही है. सत्ता के बिना भी मैं जनता के लिए लड़ूंगा और उनके लिए काम करूंगा. कांग्रेस ने लोकतंत्र का मजाक बनाया है. अब मैं अपना इस्तीफा देने के लिए राजभवन जा रहा हूं.”

16:13 (IST)

विधानसभा में भावुक भाषण के बाद येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दिया

16:09 (IST)

कांग्रेस सरकार ने किसानों और कर्नाटक की जनता के लिए कुछ नहीं किया. यह पीएम मोदी का सपना है कि कर्नाटक की जनता की जिंदगी में सुधार हो. मैं मोदी के सपनों को पूरा करना चाहता हूं. मैं यहां के किसानों की जिंदगी को बेहतर बनाना चाहता हूं. कांग्रेस ने समाज को धर्म और जाति के नाम पर बांटा. मेरी पूरी जिंदगी एक परीक्षा रही है, आज एक और परीक्षा है. आज अग्निपरीक्षा है- येदियुरप्पा

16:02 (IST)

कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत पेश करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के दिन पीएम मोदी और बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने येद्दियुरप्पा को टोका कि यह प्रेस ब्रीफिंग नहीं है.

16:00 (IST)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा, ‘कांग्रेस-जेडीएस का गठबंधन जनमत के खिलाफ है.’ उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों का मान रखना चाहिए. उन्होंने कहा, “आजादी के इतने सालों बाद भी हम किसानों की समस्या का समाधान नहीं कर पाए हैं. मैं पार्टी पॉलिटिक्स नहीं करता हूं, मैं जनता की राजनीति करता हूं. मेरा मजाक बनाया गया. मैं किसानों के लिए लड़ता रहूंगा. मैं पूरी जिंदगी किसानों के लिए लड़ता रहा. मैं राज्य को बचाना चाहता हूं. मैंने अपनी जिंदगी किसानों के लिए न्यौछावर कर दी. मैं आखिरी सांस तक किसानों के लिए लड़ता रहूंगा.’

15:51 (IST)

फ्लोर टेस्ट से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सदन में भाषण देना शुरू कर दिया . अपने भाषण में येदियुरप्पा ने कर्नाटक की जनता को धन्यवाद करते हुए कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर हमला बोला. इस दौरान पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने येदियुरप्पा को टोकते हुए कहा कि यह कोई प्रेस ब्रीफिंग नहीं है.

15:48 (IST)

कांग्रेस के लापता विधायकों आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल ने फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले शपथ ग्रहण किया

15:47 (IST)

विधानसभा की दर्शक दीर्घा में गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे।

संक्षिप्त:-

बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के दो दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे से पहले येदियुरप्पा ने विधानसभा में भावुक भाषण दिया.

येदियुरप्पा ने कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक किसानों और कर्नाटक की जनता के लिए काम करते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस की आलोचना भी की. बीजेपी ने शाम 6 बजे इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

इससे पहले कांग्रेस के दो लापता विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल विधानसभा पहुंच गए हैं. वे दोनों बेंगलुरु के एक होटल में मिले.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर केजी बोपैया की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जेडीएस-कांग्रेस की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया.

कोर्ट ने कहा कि बोपैया का पक्ष सुने बिना कोर्ट उन्हें हटा नहीं सकता है. शक्ति परीक्षण के दौरान कर्नाटक विधानसभा में शांति बनाए रखने के लिए 200 से ज्यादा मार्शलों की तैनाती की गई .

इससे पहले मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने फ्लोर टेस्ट के बाद शाम पांच बजे समारोह का ऐलान किया था. येदियुरप्पा ने कहा था कि रविवार को वह सीएम के तौर पर अहम फैसले करने वाले हैं.attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे