Home / राजनीति / कर्नाटक में कांग्रेस का गरीब विधायक खुद प्रायवेट जेट से गायब हो गया तो दूसरा भाजपा में गया Attack News
कर्नाटक चुनाव

कर्नाटक में कांग्रेस का गरीब विधायक खुद प्रायवेट जेट से गायब हो गया तो दूसरा भाजपा में गया Attack News

बैंगलुरू 17 मई। कांग्रेस के दो विधायक उसके रडार से बुधवार शाम तक गायब थे, इसमें से एक ने साफ कर दिया कि वो बीजेपी की ओर लौट रहे हैं।

कांग्रेस के दो विधायक गायब हैं, इनमें से एक विधायक विजयनगर के आनंद सिंह ने तो बीजेपी कैंप में लौटने का फैसला कर लिया है लेकिन ये दूसरे विधायक कौन हैं, जिनका कोई पता नहीं है. ये विधायक हैं मसली विधानसभा सीट से चुने गए प्रतापगौड़ा पाटिल.

बताया जाता है कि वो एक प्राइवेट जेट पर बैठकर अज्ञात जगह उड़ गए हैं.

दक्षिण भारत के न्यूज पोर्टल न्यूज मिनट्स के अनुसार प्रतापगौडा न तो उस बस में थे, जो कांग्रेसी विधायकों को एगलटन रेसोर्ट्स में ले गई और न ही वो कांग्रेस के संपर्क में हैं. कांग्रेस उनसे संपर्क साधने की हरसंभव कोशिश कर रही है लेकिन वो गायब हैं. हालांकि बाद में पता लगा कि उन्होंने बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट से एक फ्लाइट पकड़ी.

प्रतापगौडा 36 साल के हैं. एक जमाने में उन्हें कर्नाटक का सबसे गरीब विधायक कहा जाता था. वर्ष 2013 में दाखिल हलफनामे के अनुसार उनके पास 40 लाख की संपत्ति थी. लेकिन हाल में उन्होंने चुनाव से पहले जो हलफनामा दाखिल किया, उसके अनुसार वो 5.5 करोड़ की संपत्ति के स्वामी बन चुके हैं.

उनकी पत्नी पदमावती के पास 58.8 लाख की संपत्ति है. उन्होंने अपना पेशा कृषक बताया है. उन्होंने हलफनामे में कहा कि उनकी आय कृषि औऱ विधायक के रूप में मिलने वेतन और परिलब्धियों से होती है.

बताया जाता है कि उन्होंने बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट से बुधवार सुबह 04.40 बजे फ्लाइट पकड़ी.

प्रतापगौडा को मुश्किल के बाद अपने क्षेत्र में जीत हासिल हुई. उन्होंने बीजेपी के प्रतिद्वंद्वी बनासगौडा तुरविहल को महज 213 वोटों से हराया था.

प्रताप ने वर्ष 2008 का चुनाव बीजेपी के टिकट पर जीता था इसके बाद पाला बदलकर वो बीजेपी में गए और वर्ष 2013 और अब 2018 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते. लेकिन अभी तक उन्होंने साफ नहीं किया है कि उनकी मंशा क्या है.

कांग्रेस के दूसरे विधायक आनंद सिंह ने घोषित कर दिया है कि वो बीजेपी के साथ चले गए हैं. आनंद विजयनगर से जीते हैं. वो बीजेपी सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं.

वो इसी जनवरी में कांग्रेस में आए थे और उनका मकमद टिकट पाना था. जब बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में वो नहीं पहुंचे तो ये अटकलें शुरू हो गईं थी कि उन्होंने पाला बदल लिया है. शाम होने तक ये स्पष्ट भी हो गया कि उनकी निष्ठा और समर्थन फिर बीजेपी के लिए है.।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे