बेंगलूरु 22 मई । कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। कल जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी सीएम और कांग्रेस के जी परमेश्वर डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके बाद फ्लोर टेस्ट होगा और तभी कैबिनेट विस्तार किया जाएगा।
जेडीएस और कांग्रेस में उप मुख्यमंत्री को लेकर सहमति बन गई है। कर्नाटक कैबिनेट में एक ही उप मुख्यमंत्री होगा, जो कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। साथ ही विधानसभा स्पीकर भी कांग्रेस पार्टी से होंगे।
स्पीकर केआर रमेश कुमाक को बनाया जाएगा। गुरुवार को स्पीकर के चुने जाने के बाद कुमारस्वामी विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे।
कैबिनेट का खाका तो लगभग तैयार है, लेकिन कांग्रेस की दो डेप्युटी सीएम की मांग पर पेच फंसा हुआ है। 23 मई को जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी सीएम पद की शपथ लेंगे।
बता दें कि सोमवार को ही कुमारस्वामी ने नई दिल्ली में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद ही यह कयास लगने शुरू हो गए कि कैबिनेट का खाका तैयार कर लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस चाहती है कि डेप्युटी सीएम की दो पोस्ट हों, लेकिन जेडीएस इससे सहमत नहीं दिखती।
चूंकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या ज्यादा है, इसलिए उसे ज्यादा पद मिल सकते हैं। अगर सीएम और डेप्युटी सीएम का एक पद जेडीएस को मिलता है, तो कांग्रेस स्पीकर का पद मांग सकती है।
कांग्रेस के डेप्युटी सीएम के रूप में दलित चेहरे जी परमेश्वर को लाने की बात है। कुमारस्वामी ने भरोसा जताया कि सभी चीजें आपसी सहमति से तय हो जाएंगी।attacknews.in