बेंगलुरु, 14 जनवरी । कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्तारूढ़ दलों के विधायकों को लालच देकर जनता दल (सेकुलर)-कांग्रेस गठबंधन सरकार को गिराने के कथित प्रयासों से चिंतित कांग्रेस के मंत्रियों ने ऐसी किसी कोशिश को नाकाम करने के वास्ते चर्चा और रणनीति बनाने के लिए यहां सोमवार को बैठक की।
उप-मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर द्वारा बुलाई गयी बैठक में वर्ष 2019-20 का बजट पेश करने को लेकर भी चर्चा की गयी। बैठक में वरिष्ठ मंत्री, समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारामैया शामिल हुये।
सूत्रों के अनुसार मंत्रियों ने सात माह पुरानी गठबंधन सरकार गिराने के लिए राज्य और केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर भाजपा नेताओं के उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा की। उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा लालच देकर विधायकों को तोड़ने की कोशिश के मद्देनजर उन्हें इससे बचाने पर भी विचार-विमर्श किया।
एक मंत्री ने नाम न प्रकाशित किये जाने की शर्त पर कहा, “ संबंधित जिला मंत्रियों को इस संबंध में जिम्मेदारी देने का निर्णय किया गया है। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित जिलों में कांग्रेस विधायकों को भाजपा नेताओं की सरकार को गिराने की कोशिश को लेकर दिये जाने जाने वाले किसी भी लालच से बचाया जाए।”
इस बीच, बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुये डॉ परमेश्वर ने कहा कि मुख्यमंत्री फरवरी में राज्य के बजट को प्रस्तुत करने की तैयारी कर रहे हैं। बजट में कांग्रेस के कार्यक्रमों और दृष्टिकोण को शामिल करने के लिए यह बैठक बुलाई गयी थी।
उन्होंने कहा, “ कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) 2018 के विधानसभा चुनावों में अपने अलग-अलग चुनाव घोषणापत्र के साथ सामने आये थे। इसलिए दोनों दलों द्वारा किये गये वादों को पूरा करने के लिए समेकित बजट पेश करने की जरूरत है।”
उन्होंने पार्टी के कुछ विधायकों में असंतोष को लेकर कहा, “कुछ छोटे-मोटे मतभेद हो सकते हैं, अगर ऐसा कुछ है तो इसे विचार-विमर्श के बाद सुलझा लिया जायेगा”
उन्होंने चिनचाेली के विधायक उमेशा जाधव और अन्य के विधायक के पद से इस्तीफा देने और भाजपा में जाने की मीडिया की खबरों का खंडन किया।
येदियुरप्पा ने कहा: हमारे विधायकों को तोडने की कोशिश हो रही है:
कर्नाटक में कांग्रेस विधायकों को तोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘ऑपरेशन कमल’ शुरू होने के आरोपों का भाजपा के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा ने कड़ाई से खंडन करते हुए आज कहा कि इसके विपरीत मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी भाजपा के विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
श्री येदियुरप्पा ने कर्नाटक भाजपा के नेताओं एवं विधायकों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस में बगावत की संभावनाओं के बारे में जो भी सुनने में आ रहा है, वह जनता दल सेकुलर एवं कांग्रेस के बीच का मामला है। हम केवल अपने विधायकों को तैयार रखने पर ध्यान केन्द्रित किये हैं।
उन्होंने कहा, “हम किसी पार्टी को तोड़ने का कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं। बल्कि मुख्यमंत्री ने हमारे विधायकों से संपर्क किया है और उन्हें मंत्री पद देने का प्रस्ताव किया है।” भाजपा के कुछ विधायक पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में भाग लेने दिल्ली आये हैं और अभी तक नहीं लौटे हैं।
attacknews.in