बैंगलुरू 11 जनवरी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ‘हिन्दुत्व आतंकवादी’ के अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मैंने ये कहा था कि भाजपा और आरएसएस के लोग हिन्दुत्व आतंकवादी हैं.’ सिद्धारमैया ने यह स्पष्टीकरण भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार को हिन्दू विरोधी बताने पर दिया है.attacknews.in
बता दें कि बुधवार को चित्रदुर्गा में नव कर्नाटक निर्णायक परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि सिद्धारमैया सरकार वोट बैंक की राजनीति में शामिल है. शाह ने कहा था कि राज्य सरकार ने एसडीपीआई और चरमपंथी संस्था पीएफआई के खिलाफ सभी मामले हटा लिए हैं, जो हिंदू विरोधी संस्थाएं हैं. जो पैसा लोगों की भलाई के लिए खर्च होना था, इस सरकार ने उसका फायदा लोगों तक नहीं पहुंचाया है.
सिद्धारमैया ने अब कहा कि,” मैने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस सियासी लाभ के लिए हिंदुत्व आतंकवाद फैला रहे हैं. मेरी दृष्टि से जो भी हेट और हिंसा भड़काने का काम करता है, वो आतंकवादी है.”attacknews.in
बुधवार जब उन्होंने ये बयान दिया तो इससे सनसनी फैल गई. बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ चौतरफा हमला बोलते हुए कहा कि ये पार्टी न केवल आतंकवाद को संरक्षण दे रही है बल्कि आतंकियों को पालपोस भी रही है.
हालांकि कांग्रेस ने इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देने का फैसला किया है लेकिन बीजेपी सांसद और बी एस येदुरप्पा की निकट सहयोगी शोभा कारंदलाजे की आक्रमकता बरकरार है.उन्होंने कहा, पूरा देश जानता है कि किस तरह कांग्रेस के संबंध आतंकवाद से हैं. उन्होंने खालिस्तान आंदोलन और भिंडरावाले को पैदा किया. जिसके चलते इंदिरा गांधी की जान गई. इसी पार्टी ने लिट्टे को जन्म दिया. फिर इसी लिट्टे ने राजीव गांधी की हत्या कर दी. इसके बाद भी कांग्रेस ने कोई सीख नहीं ली है, अब भी आतंकवाद पर उसका रुख नरम बना हुआ है।attacknews.in
कुछ कांग्रेसी नेताओं ने इससे पहले शोभा को आतंकी बताते हुए उन पर हिंदूत्व के नाम हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था. अब बहुत से बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार को उन्हें अतिवादी गतिवधियों में लिप्त दिखाकर आतंकी मानकर गिरफ्तार कर लेना चाहिए. अगर वो हमें गिरफ्तार नहीं करते हैं तो इसका मतलब सरकार खुद गलत है या फिर वो आतंकवादियों की मदद कर रही है.attacknews.in