बैंगलुरू 19 मई। कर्नाटक विधानसभा में आज शाम चार बजे होने वाले बहुमत परीक्षण के पहले विधायकों की संख्या बल का आंकड़ा दिलचस्प होता जा रहा है।
उधर, सुप्रीम कोर्ट से भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने प्रोटेम स्पीकर केजी बोपैया की नियुक्ति को चुनौती देने वाली कांग्रेस-जेडीएस की याचिका को खारिज कर दिया है। अब यह तय हो चुका है कि राज्यपाल द्वारा नियुक्त प्रोटेम स्पीकर केजी बोपैया के नेतृत्व में ही बहुमत परीक्षण कराया जाएगा।
वहीं, ऐहतिहात के तौर पर बहुमत परीक्षण से पहले कर्नाटक के मंगलौर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
लाइव अपडेट्सः
1.58 PM : शक्ति परीक्षण से पहले बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि बहुमत नहीं मिलने पर येदियुरप्पा इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं। स्थानीय न्यूज चैनल TV5 के मुताबिक, येदियुरप्पा सदन में एक घंटे का भाषण देंगे उसके बाद सदन में ही इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं जेडीएस के तमाम विधायक विधानसभा पहुंच चुके हैं।
01ः30 PM : विधानसभा कार्यवाही दोपहर 3.30 बजे तक स्थगित कर दी गई है। अभीतक 170 विधायकों ने शपथ ली है।
01ः24 PM : लापता कांग्रेस के 2 विधायक बंगलूरू के होटल गोल्ड फिंच में मिले हैं। डीजीपी और कमिश्रनर उनसे बात कर रहे हैं।
01ः10 PM : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी सदन में कुल 217 विधायक मौजूद हैं। इस आंकड़े के हिसाब से बहुमत के लिए 109 विधायक जरूरी।
01ः02 PM : समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी विधायक जी.सोमशेखर रेड्डी भी सदन से गायब हैं। इसके साथ ही कांग्रेस के आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा भी गायब बताए जा रहे हैं।
12:58 PM : कांग्रेस नेता वीएस युरप्पा ने बीजेपी विधायक बीवाई विजेंद्र पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कांग्रेस विधायक की पत्नी को फोन कर उनके पति को येदियुरप्पा को वोट डालने को कहा। उन्होंने कहा कि हम आपके पति को कैबिनेट पद और 15 करोड़ रुपये देंगे।
12:10 PM : जेडीएस विधायक एचडी कुमारस्वामी और एचडी रेवन्ना विधानसभा में मौजदू।
11:50 AM : येदियुरप्पा ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
11:40 AM : कांग्रेस के लापता विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल शपथ लेने के लिए अभी तक सदन में नहीं पहुंचे हैं।
11:30 AM : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जानकारी दी कि बहुमत परीक्षण का लाइव ब्रॉडकास्ट कराया जाएगा।
11:20 AM : मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधानसभा में विधायक की शपथ ली।
11ः00 AM : सीएम बीएस येदियुरप्पा और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया विधानसभा पहुंचे।
10ः30 AM: कांग्रेस विधायकों की बस होटल हिल्टन से विधानसभा के लिए रवाना।
10ः25 AM: कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन के नेता कुमारस्वामी ने कहा, “हमारे पास आंकड़ा है, येदियुरप्पा बहुमत परीक्षण में हारेंगे।”
10ः08 AM : बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी विधायक बंगलूरू के शंग्रीला होटल में पहुंचे हैं। वह यहीं से विधानसभा में आज होने वाले बहुमत परीक्षण के लिए जाएंगे।
10ः06 AM : कर्नाटकः 11 बजे शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही। 10ः04 AM : कांग्रेस नेता सिद्धारमैया बंगलूरू विधानसभा पहुंचे हैं।
09:40 AM : आज होने वाले बहुमत परीक्षण के मद्देनजर बंगलूरु विधानसभा के बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
09:33 AM : कांग्रेस के वकील वकील अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट के लिए निकल चुके हैं। बता दें कि स्पीकर केजी बोपैया की नियुक्ति के संबंध में कांग्रेस-जेडी (एस) की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज 10:30 सुनवाई करेगा।
09:20 AM : कांग्रेस विधायक रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि वह (लापता विधायक आनंद सिंह) शारीरिक रूप से वह हमारे साथ नहीं है लेकिन वह हमारे नेताओं के संपर्क में है। उन्हें आज विधानसभा में आना है। वह निश्चित रूप से हमारे लिए वोट देंगे। वह हमारे साथ हैं। वह वापस आएंगे।
09:10 AM : आज शाम 4 बजे विधानसभा में होने वाले बहुमत परीक्षण से पहले शंगरी-ला होटल में बीजेपी की बैठक चल रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी पहुंचे हैं। यहां येदियुरप्पा ने कहा मैं 100 फीसदी बहुमत साबित करने जा रहा हूं। इसके अलावा बैठक में कर्नाटक के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर समेत बीजेपी के विधायक भी शामिल हैं।
09:06 AM : केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार बोले- कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन एक अपवित्र गठबंधन है। उन्हें अस्वीकार किया जाएगा, जनता उन्हें नकार देगी।
08ः58 AM : कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “सरकार हमारी बनने जा रही है, भाजपा एक्पोज हो गई है। हमारे पास आंकड़े हैं।
08ः54 AM : शंग्रीला होटल में बीजेपी की होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पहुंच रहे हैं।
08ः42 AM : कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद बोले- विधायक हमारे पक्ष में हैं, हम सरकार बनाएंगे।
08ः38 AM : कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी के पास पर्याप्त संख्या नहीं है, बहुमत परीक्षण में हम ही जीतेंगे। बीजेपी बस अपना बहुमत साबित करना चाहती है और वह इसमें असफल होगी।attacknews.in