बैंगलुरू 10 मई । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने राहुल गांधी से पीएम द्वारा उन पर किए गए निजी हमलों को लेकर सवाल पूछा तो राहुल गांधी ने पत्रकारों से ही पूछा लिया कि क्या आपको इस तरह की भाषा पसंद है। क्या आप ऐसे बयान पसंद करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी के अंदर गुस्सा है। वह सिर्फ मुझसे ही नहीं, सबसे गुस्सा हैं। वह मुझे खतरे के रुप में देखते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि, अगर पीएम मोदी को मुझ पर निजी हमले करने से खुशी मिलती है तो वह और निजी हमलें करें। प्रधानमंत्री ने मुझ पर लेकर जिस तरह के निजी हमले किए क्या वह एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा देती है? मैंने उनसे सवाल पूछे, जवाब में उन्होंने निजी वार किए। यह कौन से स्तर की राजनीति है?’
वहीं पीएम मोदी द्वारा एक रैली के दौरान उनकी मां को लेकर किए गए बयान पर वह भावुक हो गए। राहुल गांधी ने पीएम मोदी की उस टिप्पणी पर भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल बिना कागज के 15 मिनट तक अपनी सरकार की उपलब्धियां पढ़कर दिखाएं, इसके लिए वह अपनी मां की भाषा(इटेलियन) भी बोल सकते हैं। इस पर जवाब देते हुए राहुल ने कहा, ‘मेरी मां इटैलियन हैं, लेकिन उन्होंने जिंदगी का बड़ा हिस्सा भारत में गुजारा है। वो कई भारतीयों से ज्यादा भारतीय हैं। मेरी मां ने देश के लिए बहुत कुछ त्याग किया है और काफी कुछ सहा भी है। अगर पीएम मोदी को मेरे ऊपर ऐसे कमेंट करने से खुशी मिलती है, तो वो करते रहें।’
खुद के पीएम बनने के सवाल को राहुल गांधी ने कई बार टाल दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुद्दों को भटका रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘एक राजनीतिक पार्टी का नेतृत्तवकर्ता होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि मैं विभिन्न मतों को माननेवाले स्थानों पर जाऊं। मुझे जहां से भी बुलाया जाता है मैं जाता हूं। बीजेपी हिंदुत्व का मतलब नहीं समझती। उनके लिए हिंदुत्व चुनावी राजनीति की रणनीति भर है। हमारे देश में अलग धर्म माननेवाले लोग हैं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास कर्नाटक के विकास के लिए विजन है. उन्होंने कहा कि हमने कर्नाटक के दौरे से बहुत कुछ सीखा है. विपक्ष ने हम पर निजी हमले किये, मगर हमने मूलभूत मुद्दे उठाए. हमने अच्छी तरह से प्रचार किया. हमारी लड़ाई कर्नाटक में बुनियादी मुद्दों पर है. हालांकि, विपक्ष ने हम पर निजी हमले किये.
अपनी मां सोनिया गांधी पर पीएम मोदी के हमले का राहुल गांधी ने करारा जवाब देते हुए कहा कि मैं जितने भी भारतीय लोगों से मिला हूं, उन सबसे अधिक भारतीय मेरी मां हैं. अगर पीएम मोदी को उन्हें कोसना पसंद है, तो अपनी खुशी के लिए वह ऐसा कर सकते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि हमने लोगों के बीच जाकर मेनिफेस्टो बनाया. लोगों से राय जानी और तब हमने घोषणा पत्र तैयार किया. वहीं बीजेपी का मेनिफेस्टो महज दो-तीन लोगों ने बनाया. इस मामले में भी बीजेपी ने हमारी नकल की. हम कर्नाटक में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं, क्योंकि हमने अच्छे से प्रचार किया और हमारे पास विकास का विजन है.
राफेल पर पत्रकार के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि उनकी डील यूपीए से अच्छी हुई, मगर ये किसके लिए उनके मित्रों के लिए, न कि हिंदुस्तान के लिए. हिंदुस्तान के लिए यह डील अच्छी नहीं है. जहां तक पीएम मोदी का सवाल है, यह कर्नाटक का चुनाव है, यह सब ध्यान भटकाने के लिए है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राफेल के 700 के डील को 1500 में किया और इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया. राफेल डील में नियमों का भी पालन नहीं किया गया.
पीएम के दलित वाले बयान पर राहुल ने कहा कि पीएम मोदी दलितों के मुद्दे क्यों नहीं उठाते. हमने कहा कि दलितों को मारा-पीटा जा रहा है, कुचल कर मार दिया जाता है. रोहित वेमुला को मारा जाता है, उऩा में दलितो को मारा जाता है, उत्तर प्रदेश में दलितों को मारा जाता है, मगर पीएम मोदी के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकलता है.
राहुल ने कहा कि दलितों की आवाज उठाना हमारा काम है और हम आगे भी दलितों और गरीबों का मुद्दा उठाते रहेंगे. राहुल ने सवाल किया कि दलितों की मौत पर पीएम मोदी चुप क्यों हैं?
उन्होंने रेड्डी ब्रदर्स पर भी हमला बोला और कहा कि उन्होंने यहां की जनता के पैसे को लूटा है और इन लोगों को बीजेपी प्रोटेक्ट कर रही है. रेड्डी ब्रदर्स ने कर्नाटक को लूटा फिर भी बीजेपी उनके साथ ही है.
पीएम मोदी के चीन दौरे पर राहुल गांधी ने जमकर हमला बोला और कहा कि पीएम मोदी चीन गये और डोकलाम मुद्दे पर एक बार भी बात नहीं की. चीन जाकर पीएम मोदी पूरी तरह से चुप रहे. जबकि पीएम मोदी को चीन से इस मुद्दे पर बात करने की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि हम चारों तरफ से घिर रहे हैं.
उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी के तंज कसने के लहजे पर आपत्ति जताई। राहुल ने कहा कि मुझ पर निजी हमले करके बीजेपी ने दिखा दिया कि उनमें गंभीरता नहीं है।
राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे पर, सिद्धारमैया पर और खड़गे पर निजी हमले करके बीजेपी ने दिखा दिया कि कर्नाटक के लिए उनमें गंभीरता नहीं है।’attacknews.in