नई दिल्ली 12 मई । कर्नाटक विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल आ रहे हैं और इस बीच टूडे चाणक्य (TodaysChanakya) की मानें तो कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है।
टूडे चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक में बीजेपी को 120 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। अब तक के आए सभी एग्जिट पोल में टूडे चाणक्य ही पहला एग्जिट पोल है, जिसके मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी अपना परचम लहरा रही है।
टूडे चाणक्य एग्जिट पोल अनुमान के अनुसार, बीजेपी को 120, कांग्रेस को 73, जेडीएस को 26 और अन्य के खाते में 3 सीटें जाती दिख रही है।
हालांकि, इससे पहले TIMES NOW-VMR Exit Poll में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही थी।
TIMES NOW-VMR Exit Poll के अनुसार, कांग्रेस को 90-103, बीजेपी को 80-93 और जेडीएस को 31-39 सीटें मिल रही है।
बीजेपी का ग्राफ कर्नाटक में जबरदस्त ढंग से बढ़ा है। टूडे चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार सिद्धारमैया के हाथों से सत्ता जाती दिख रही है और कमल खिल रहा है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव का फैसला 15 मई को आएगा।
ये रहा 11 एग्जिट पोल का औसत
कर्नाटक की 222 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले गए। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मतदान का प्रतिशत 70 प्रतिशत से ज्यादा रहा।
कर्नाटक में मतदान संपन्न होते ही विभिन्न न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल्स की बाढ़ सी गई है। इनमें कुछ कांग्रेस को बढ़त तो दे रहे हैं कुछ बीजेपी।
कई एग्जिट पोल्स में हंग असेंबली का भी अनुमान है। विभिन्न न्यूज चैनल्स और एजेंसियों की ओर से कराए गए करीब 11 एग्जिट पोल्स के अगर औसत की बात करें तो इसमें बीजेपी को 98.4 सीटें, कांग्रेस को 89, जबकि जेडी-एस को 31.9 सीटें मिल रही हैं।
1- टाइम्स नाऊ-टुडेज चाणक्य के नतीजे: बीजेपी को 120, कांग्रेस को 73 और जेडी-एस 26 और अन्य को 3 सीटें।
2-इंडिया टुडे-एक्सिस के नतीजे: 106 से 118 सीटें कांग्रेस को दे रहा है, जबकि बीजेपी को 79 से 92 सीटें मिलने का अनुमान है। इस सर्वे में जेडी-एस को 22 से 30 मिलने का अनुमान है।
3-कर्नाटक के सुवर्णा न्यूज 24X7 ने एग्जिट पोल में कांग्रेस को 106-118 सीटें, जबकि बीजेपी को 79-92 सीटें मिलने का अनुमान है। जेडीएस को 22-30 सीटें जीत सकती हैं।
4- रिपब्लिक टीवी-जन की बात के नतीजे: बीजेपी को 95 से 114 सीटें, जबकि कांग्रेस को 73 से 82 सीटें मिलने का अनुमान है। इस एग्जिट पोल में जेडी-एस को 32 से 43 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
5-न्यूजएक्स-सीएनएक्स के नतीजे: 102 से 110 सीटें बीजेपी, कांग्रेस को 72 से 78 और जेडी-एस को 35 से 39 सीटें मिलने का अनुमान है।
6-एनडीटीवी एग्जिट पोल के नतीजे: एनडीटीवी एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस को 94-94 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि जेडी-एस को 32 सीटें मिलने की बात कही गई है।
7-दिग्विजय टीवी बीजेपी को 103 से 107 सीटें दे रहा है, 76 से 80 सीटें कांग्रेस को। जेडी-एस को 31 से 25 सीटें दी हैं।
8-एबीपी-सी वोटर बीजेपी को 97 से 109, जबकि कांग्रेस को 87 से 99 सीटें दी गई हैं। इसी प्रकार से जेडी-एस को 21 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है।
9-न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में बीजेपी को 105 से 109 सीटें दी गई हैं, जबकि कांग्रेस को 71 से 75। इस एग्जिट पोल में 36 से 40 सीटें जेडी-एस को दी गई हैं।
10-टाइम्स नाऊ-वीएमआर कांग्रेस को 90 से 101 सीटें दे रहा है, जबकि बीजेपी को 80 से 94। इस एग्जिट पोल में 31 से 39 सीटें जेडी-एस को दी गई हैं।attacknews.in