कन्नौज 27 अप्रैल । समाजवादी पार्टी (सपा) के गढ़ कन्नौज में राष्ट्रवाद के साथ साथ जातिगत समीकरणों को साधते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि खुद में प्रधानमंत्री का अक्श ढूंढ़ने वालों के पास देश की सुरक्षा एवं गरीबों के विकास की कोई योजना नहीं है।
कन्नौज के तिर्वा में मां अन्नपूर्णा मेला मैदान पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये श्री मोदी ने शनिवार को कहा “ तीसरे चरण का मतदान खत्म होते होते महामिलावटी गठबंधन का खेल खत्म हो गया। जनसभाओं में उमड़ रही भीड़ ने अवसरवादियों और महामिलावटियों के होश उडा दिये है,जिसके बाद बौखला कर ये लोग अब मेरी जाति प्रमाणित करने में जुट गये है। यह पहली बार नहीं है जब विरोधियों ने मुझे गाली दी हो। इससे पहले के चुनाव में भी दो तीन चरणों के बाद विपक्षी मुझे नीचा दिखाने के लिये सारी मर्यादायें तोड़ते आये हैं। ”
उन्होने कहा “ मैं कभी भी जाति के नाम पर राजनीति का पक्षधर नहीं रहा। जब तक मेरे विरोधियों ने मुझे गाली नहीं दी, इस देश को पता ही नहीं था कि मेरी जाति कौन सी है लेकिन अब मैं बहन जी,अखिलेश जी और कांग्रेस का आभारी हूं कि वे मेरे पिछड़ेपन की चर्चा कर रहे हैं। आपके लिए पिछड़ी जाति में पैदा होना राजनीति का खेल होगा, मेरे लिए मां भारती की सेवा करने का सौभाग्य है। मेरी जाति इतनी छोटी है कि गांव में इस जाति का एक आध घर भी नहीं होता है। मैं तो सिर्फ इतना चाहता हूं कि पूरे देश के अगड़ी और पिछड़ी जाति के लोग आगे हो ताकि देश का विकास संभव हो सके। ”
श्री मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग एक दूसरे को प्रधानमंत्री का दावेदार बताकर अपना हित साध रहे हैं। इन्हे स्वयं के परिवार की चिंता है। देश के विकास में बाधक आतंकवाद से निपटना इनके बूते की बात नहीं है बल्कि ये लोग सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सेना की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े करते है। इस मामले में इनको पाकिस्तान के दावों में सच्चाई नजर आती है। यह बलिदानियो तपस्वियों का देश है जो किसी भी स्थिति में भारत के स्वाभिमान और सुरक्षा से समझौता नहीं करते। भारत आतंकियों का सबसे बडा टारगेट है। पाक में आतंक की फैक्ट्रियां चल रही है। इससे निपटने के लिये सपा बसपा के पास कोई फार्मूला है क्या।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा बसपा वाले बतायें कि आतंकवाद से डरते है या उन्हे बचाने के लिये बैठे है। ये पाक के झूठ को सच मानते है। सर्जिकल स्ट्राइक को झूठ मानते है। दरअसल, आतंकियों के साथ हमदर्दी जता कर ये अपने परिवारों का भविष्य देख सकते है। इन्हे देश के भविष्य की चिंता नहीं है। उन्हे पता होना चाहिये कि नया हिन्दुस्तान अब डरेगा नहीं। नया हिंदुस्तान आतंकियों के घर में घुसकर मारेगा। जब देश की सीमायें सुरक्षित रहेंगी तभी देश ठीक से चलेगा। यही कारण है कि 23 मई को इतिहास बनने वाला है।
श्री मोदी ने कहा कि नई पीढी सपा-बसपा के अवसरवाद को अच्छी तरह जानती है। तिर्वा में सपा ने कैसे डा अंबेडकर का अपमान किया था। बसपा ने इसे भुला दिया जब सपा सरकार ने मेडिकल कालेज में अंबेडकर के नाम की पट्टी को उखाड कर फेंक दिया था। अब मायावती उन्ही के लिये वोट मांग रही है। बाबा साहब को अपमानित करने वालों को गले लगा रही है। ये लोग अपने स्वार्थ के लिये अपमान को भी कुर्सी के नीचे छिपाकर कुर्सी से चिपक जाते है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तिरंगे के चक्र नीले रंग का बना है जो समुद्र और नदियों की ताकत को दर्शाता है। तिरंगे का डंडा मजबूत होना चाहिये यानी इन्फ्रास्ट्रक्चर इतना मजबूत हो कि दुनिया उसको सराहे। रेल,सड़क,हवाई अडडा,डिजीटल इंडिया,गैस, पानी लाइन इन्फ्रास्ट्रक्चर की पहचान है। इन पंचतत्व के सहारे देश को विकास की बुलंदियों तक ले जाया जा सकता है।
यादव बाहुल्य क्षेत्र में श्री मोदी ने कहा कि यह बाल गोपाल की धरती है जबकि आपका चौकीदार श्रीकृष्ण की नगरी से आया है। गुजरात में पैदा होकर गोपा लोगों की धरती से आया है। जहां कृष्ण ने अपना शरीर छोड़ा था। दुग्ध उत्पादकों को पशुधन के जरिये आमदनी हो, इसके लिये प्रयास किये जा रहे है। दुग्ध किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जा रही है। पशुधन के लिये राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाया जा रहा है जो गोवंश की सुरक्षा से लेकर गौशालाओं की देखरेख करेगा।
attacknews.in