नई दिल्ली 30 अक्टूबर । 2019 के लोकसभा चुनावों में भले अभी समय हो लेकिन पार्टियों ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में सीपीआई ने जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के चुनावी अखाड़े में उतारे का मन बनाया है।
खबर के मुताबिक पार्टी कन्हैया को बिहार से चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। मीडिया के मुताबिक सीपीआई द्वारा यह भी तय कर लिया गया है कि कन्हैया बिहार की किस सीट पर चुनाव लड़ेंगे।
खबर के अनुसार इसकी जानकारी रविवार को सीपीआई के वरिष्ठ नेता और पार्टी के नेशनल काउंसिल सेक्रेटरी केआर नारायना द्वारा दी गई। नारायना ने कहा कि संभवत कन्हैया अगले लोकसभा चुनावों में बेगुसराय सीट से चुनाव लड़ सकता है।जबकि कन्हैया के आगामी लोकसभा चुनावों में लड़ने की बात पर सीपीआई बिहार के सेक्रेटरी सत्य नारायन ने कहा कि कन्हैया के लिए सभी विकल्फ खुले हैं। वे जहां से चाहें चुनान लड़ सकते हैं लेकिन संभवत उन्हें बेगुसराय की सीट ही दी जाएगी। बेगुसराय के अलावा खगड़िया, मधुबनी और मोतिहारी भी कुछ सीटें हैं जो कि कन्हैया के लिए विकल्फ हैं।
वहीं कन्हैया कुमार देशविरोधी नारों के कारण खासा विवादों में रह चुके हैं। फरवरी 2016 में जेएनयू परिसर में देश विरोधी भाषण देने के मामले में कन्हैया पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि वह चुनाव लड़ते हैं कि नहीं अगर लड़ते हैं तो बीजेपी उनके सामने अपने किस दिग्गज को उतारती है।