उज्जैन, 07 जुलाई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि ‘टाइगर’ कहकर जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता है।
श्री कमलनाथ ने यहां महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि जनता बहुत समझदार है और वह जानती है कि कौन टाइगर है, हाथी है, चूहा है या बिल्ली। खुद को टाइगर कहकर जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता है।
हाल ही में भोपाल यात्रा के दौरान वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का चर्चित बयान ‘टाइगर जिंदा है।’ सामने आया है और इसके बाद से अनेक नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
श्री कमलनाथ आज ही मालवांचल के धार जिले में स्थित बदनावर की यात्रा पर भी पहुुंचे। उन्होंने वहां पर बाबा बैजनाथ महादेव के दर्शन किए।
कमलनाथ ने महाकालेश्वर से कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज यहां भगवान महाकालेश्वर से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से शीघ्र मुक्ति की प्रार्थना की है।
श्री कमलनाथ सुबह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर दर्शन किए। इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जिले के विधायक महेश परमार, विधायक रामलाल मालवीय, विधायक मनोज चावड़ा, विधायक दिलीप गुर्जर और मुरली मोरवाल सहित बड़ी संख्या में नेता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसके अलावा मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारी भी मौजूद रहे।
उज्जैन में “शिव” ( महाकाल) के पास आकर कमलनाध ने “शिव” ( शिवराज) को ही सत्ता विहीन करने की अर्जी लगाई ;
श्री महाकालेश्वर दर्शन के दौरान उन्होंने नंदी के कान में चुनाव जीत कर पुनः मुख्यमंत्री बनने हेतु अपनी अर्जी लगाकर महाकाल दर्शन के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार धोखेबाज और गद्दारों की सरकार है, इन्होंने सरकार बनाने के लिए सौदेबाजी की हैं । देश की भोली-भाली जनता यह सब जानती है ।
चुनाव को लेकर उन्होंने कहा;
आने वाले समय में राज्य की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जनता क्या चाहती है यह चुनाव परिणाम बता देंगे ।
“टाइगर की राजनीति पर कमलनाथ ने कहा अब पता चलेगा कौन चूहा है कौन बिल्ली है।”
शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने हेलीपैड पहुंचकर भव्य स्वागत किया
स्वागत करने वालों में डॉ बटुक शंकर जोशी पूर्व विधायक महेश सोनी शहर कांग्रेस अध्यक्ष करण कुमारिया जिला पंचायत अध्यक्ष नागदा विधायक दिलीप गुर्जर तराना विधायक महेश परमार घटिया विधायक रामलाल मालवीय बडनगर विधायक मुरली मोरवाल पूर्व सभापति आजाद यादव अशोक भाटी असीम शर्मा महिला नेत्री माया राजेश त्रिवेदी नूरी खान आदि ने स्वागत किया यह यह जानकारी यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव बबलू खींची ने दी !
जय सिंह दरबार ने भी किया कमलनाथ का स्वागत
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयसिंग दरबार ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अलग स्टेज बनाकर कमलनाथ जी का भव्य स्वागत किया और जय जय कमलनाथ के नारे लगाए
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा कमलनाथ का स्वागत
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंबर माथुर के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी का भव्य स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक यादव जी एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष प्रितेश शर्मा यश जैन नयन काले वीरभद्र वर्मा निरंजन ठाकुर तरुण गिरी अरविंद शर्मा वैभव बम को साहिल खानआदि उपस्थित थे।