Home / राजनीति / CAA को लेकर अमित शाह की बातों को लेकर तिलमिलाये कमलनाध ने अपनी उम्र को कई युवाओं के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाला बताया attacknews.in

CAA को लेकर अमित शाह की बातों को लेकर तिलमिलाये कमलनाध ने अपनी उम्र को कई युवाओं के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाला बताया attacknews.in

भोपाल, 12 जनवरी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों पर आज पलटवार करते हुए कहा कि वे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर कांग्रेस को नहीं, बल्कि इस देश की जनता को समझाने का प्रयास करें।

श्री कमलनाथ ने श्री शाह के आज जबलपुर में जनसभा के दौरान कही गयीं बातों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बेहतर होता कि श्री शाह सीएए के समर्थन में रैली और जनसभा के लिये उन राज्यों में जाते, जहाँ इस क़ानून को लेकर निरंतर विरोध स्वरुप हिंसा हुई है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की शांत धरती पर इस क़ानून के नाम पर भाजपा नेताओं को गुमराह करने और फ़िज़ा ख़राब करने के लिये आने की आवश्यकता नहीं है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि श्री शाह, कांग्रेस को नहीं जनता को समझाये, जो इस सच्चाई को बेहतर ढंग से जानती है कि केन्द्र सरकार अपनी असफलताओं को छिपाने के लिये और वर्तमान हालातों से ध्यान भटकाने के लिये सीएए और एनआरसी जैसे क़ानून को जनता पर ज़बर्दस्ती थोपने का काम कर रही है।

श्री कमलनाथ ने कहा कि जनता ने राज्य में कांग्रेस को पूरे पांच वर्ष के लिये प्रदेश की सत्ता की बागडोर सौंपी है। इसे जनता की गलती बताकर आप जनादेश का व जनता का अपमान कर रहे हैं। पांच वर्ष बाद पूरी हिम्मत व विश्वास के साथ, काम के आधार पर हम जनता के बीच ज़रूर जायेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र व झारखंड के विधानसभा चुनाव के परिणामों से श्री शाह को जनता का मूड समझ लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की पूर्व की प्रदेश सरकार को याद ज़रूर कर रही है, लेकिन इसलिये कि किस प्रकार झूठ और घोषणा वाली सरकार थी, जिसने प्रदेश को बर्बाद कर दिया। क़र्ज़ के दलदल में धकेल दिया,खेती को घाटे का धंधा बना दिया और युवाओं को बेरोज़गार बना दिया। पूर्ववर्ती सरकार के कारण ही प्रदेश को महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से असुरक्षित बना दिया गया था।

श्री कमलनाथ ने कहा कि हमने तो एक वर्ष में ही प्रदेश में कामों के आधार पर बदलाव लाकर दिखा दिया है। सरकार क्या होती है। 365 दिन में वचनपत्र के 365 वादों को पूरा कर बता दिया है कि हम काम में विश्वास रखते हैं। घोषणाओं और वादों में नहीं।

श्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता उनकी उम्र नहीं काम देख रही है। इसी उम्र में उसने मुझ पर विश्वास कर आपकी पार्टी के कई युवा नेताओं की उम्मीदों पर पानी फेरा है।

कमलनाथ ‘सीआर’ बढ़ाने के लिए सीएए का विरोध कर रहे हैं – अमित शाह

इससे पहले जबलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे दिल्ली में अपनी ‘सीआर’ बढ़ाने के लिए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रहे हैं।

श्री शाह ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में गैरीसन मैदान पर सीएए के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव और अन्य नेता भी मौजूद थे।

श्री शाह ने कहा कि श्री कमलनाथ जोर जोर से बोल रहे हैं कि वे मध्यप्रदेश में सीएए लागू नहीं करेंगे। वे जोर से नहीं बोलें, क्योंकि यह उनके स्वास्थ्य के लिए इस उम्र में ठीक नहीं है। वे सीएए का विरोध दिल्ली में अपनी सीआर बढ़ाने के लिए कर रहे हैं।

श्री शाह ने कहा कि राज्य की जनता ने एक बार गलती कर दी है। गलती बार बार नहीं होगी। यदि इस समय चुनाव हो जाएं, तो भाजपा दो तिहायी बहुमत के साथ वापस आ जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री कमलनाथ को चुनाव के समय किए गए अपनी पार्टी के वादों की ओर ध्यान देना चाहिए।

इस माैके पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्री शाह के कार्यों की जमकर तारीफ की और उनकी तुलना क्रमश: भगवान राम और हनुमान की जोड़ी के रूप में की। श्री चौहान ने कहा कि सीएए का प्रकाशन राजपत्र में भी हो गया और मुख्यमंत्री कमलनाथ इसे मध्यप्रदेश में लागू नहीं करने की बात करते हैं।

श्री चौहान ने राज्य में शराब की ‘उपदुकानें’ खोलने के राज्य सरकार के निर्णय का भी जिक्र किया और कहा कि भाजपा नए नियम का पुरजोर विरोध करेगी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे